Read Time32 Second

शरीर तो नश्वर है सबका
इसको न अपना मान
इसमें जो आत्मा बसी है
वही है अपनी पहचान
कितना भी संवार कर रखिए
शरीर फिर भी जर्जर होगा
एक समय ऐसा भी आएगा
शरीर जब मिटटी होगा
ध्यान दे अगर आत्मा पर
आत्मबोध हो जाएगा
परमधाम की वासी आत्मा
अंत मे वही पर जाना होगा
जिसने जैसे कर्म किए है
उसे वैसे ही भोगना होगा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
559