Read Time0Seconds

पहले शासक भेष बदलकर
आमजनता के बीच जाते थे
किसकी, क्या, समस्या है
मौके पर देखकर आते थे
अब शासक आमजनता से
बेहद की दूरी बनाता है
आमजनता के बीच जाने पर
खाकीवर्दी बीच मे लाता है
आमजन तो मिल ही नही पाते
खास भी धकियाये जाते है
जो अधिकारियों ने पढ़ा दिया
वैसा ही पढ़कर चले जाते है।
श्रीगोपाल नारसन
0
0
Post Views:
40