लक्ष्मी मैया

0 0
Read Time1 Minute, 50 Second

ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…..

    मां का स्वागत करने को,
 घर द्वार सजाओ भैया।

घर के आंगन में सुंदर सी,
रंगोली बनाओ भैया।

ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…..

   फूलों की सुंदर लड़ियों से,
पूजाघर को सजाओ भैया।

होवे प्रफुल्लित तन मन जब,
गणपति संग विराजे मैया।

ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…..

    रक्तपुष्प माला पहनाओ,
  चुनरी लाल उड़ाओ भैया।

धूप जलाओ दीप जलाओ,
मां को तिलक लगाओ भैया

ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया……

      मेवा मिष्ठान के भोग लगाओ,
  लक्ष्मी मां को मनाओ भैया।

माता रानी के चरणों में सब,
मिलकर शीश झुकाओ भैया।

ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…….

   सुख समृद्धि सबको देगी,
घर के भंडार भरेगी मैया।

दौलत शोहरत सब कुछ देगी,
ममता की छांव भी देगी मैया।

ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया……

रचना
सपना
जनपद औरैया

matruadmin

Next Post

आ गई दीवाली

Tue Nov 17 , 2020
दीप आंगन में अब जगमगाने लगे दिल से दिल हम जरा मिलाने लगे आ गई दीवाली सज गया बाजार भी मिठाई एक दूजे को हम खिलाने लगे जगमग रोशनी से सजी मीनार है टिमटिमाते दिए भी अब लुभाने लगे फुलझड़ी और पटाखों का अंबार है हम हँसने लगे सभी को […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।