Read Time24 Second

माता पिता की सेवा से
पूण्य मिलता अपार
दुख कभी पास न हो
खुशिया मिले हजार
दुआये देते माता- पिता
संकट हो जाते तार तार
ईश्वरीय सेवा का भी
फल मिलता है न्यारा
अपने कहे मे रहे सदा
जीवन हो सुख का सार
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
474