Read Time30 Second

जीवन मिला है प्रभु से
उनका धन्यवाद कीजिए
जीवन हो जाए सार्थक
ऐसे सदकर्म कीजिए
कोई भी क्षण व्यर्थ न हो
इतना ध्यान दीजिए
ईर्ष्या, द्वेष, नफरत न हो
ऐसा संकल्प कीजिए
जन जन अपना हो जाए
ऐसी हो सेवा साधना
देश समाज के हितेषी बने
स्मृति में रहे परमात्मा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
508