1
0
Read Time26 Second
प्रेम अमर रत्न की ,
वो एक मुस्कुराहट है ,
जिस रत्न से हम सराबोर है ,
नभ की अभिकल्पनाओं में ,
जीवन तरंगित हुआ ,
मन पुलकित हुआ ,
मन द्रुम्लित हुआ ,
नेह नयनों की आभा ,
प्यार के फुल मे ,
दिल विस्मित हुआ !
निकिता कुमारी
सीवान(बिहार)
Post Views:
453