
विघ्नहर्ता,शुभकर्ता हो तुम
मोदकप्रिय गणनायक हो तुम
सबसे पहले होती पूजा तुम्हारी
ऐसे गणेश अधिनायक हो तुम
माता- पिता का मान बढाया
परिक्रमा कर विजय को पाया
देव रूप में है कीर्ति तुम्हारी
शंकर-पार्वती के हो उत्तराधिकारी
सद्गुण सम्पन्न गणवेश तुम्हारा
कार्तिकेय से पहले नाम तुम्हारा
मनोकामना पूर्ण करते हो स्वामी
मूषक है आपकी शाही सवारी
सुख,सम्रद्धि, खुशहाली लाना
अगले बरस फिर जल्दी आना।
#श्रीगोपाल नारसन