Read Time28 Second

सबका भला जो सोचते
पाते सदा ही संतोष
सबकी ओर से प्यार मिले
न करे कभी कोई आक्रोश
मदद के लिए किसी की
तनिक बढाओ हाथ
परमात्म निमित्त बनकर
दो पीड़ितों का साथ
रोते हुए के आंसू पोछ
जो दुःख हर ले सबका
वही तो है देवात्मा
जिनके कहे में परमात्मा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
493