बोतलदास की राफेल कट हेयर कटिंग

0 0
Read Time4 Minute, 56 Second

आफिस में आज बोतलदास की काफी चर्चा थी। जो भी कार्यालय में दाखिल होता वह
उसकी ओर मुखातिब होता और उसके बालों की तारीफ करता। उससे पूछता-बोतलदास
तुमने इतनी अच्छी हेयर कटिंग किस सैलून में करायी। कोई पूछता-यार लाक
डाउन के दिनों में सरकार ने सैलून बंद कर रखें है तो किस सैलून में गये
थे और ऐसी कटिंग कहां से करायी ?
बोतलदास गर्व से बताता कि सैलून बंद होने के कारण मेरी पत्नी ने यूटयूब
पर देखकर बालों की यह कटिंग की है। सैलून बंद हुआ तो क्या हुआ मेरी बीवी
ने घर बैठे सैलून खोल लिये हैं। वह पूरे परिवार के सदस्यों की इनदिनों
हेयर कटिंग कर रही है। बीवी का कहना है कि जब अधिकारियों की बीवियां अपने
पति की घर बैठे हेयर कटिंग कर रही है और फेसबुक में इसका फोटो भी अपलोड
कर रही हैं तो मैं घरेलू महिला होते हुए उनसे क्या कम हॅूं। इसलिए उसने
घर बैठे हेयर कटिंग करना शुरू कर दिया।
मैं जानता हॅूं कि बोतलदास आये दिन अपनी बालों की कटिंग के कारण दफतर के
साथियों के बीच चर्चा में रहता है। आज भी वह बालों की कटिंग के कारण में
चर्चा में था। बड़े गर्व से लोगों को बता रहा था कि इस हेयर कटिंग को
राफेल कट कहते हैं। इस हेयर कटिंग को देखकर मेरे दुश्मन डर जायेंगे और वे
मेरा बाल भी बांका नहीं कर पायेंगे। उसने आगे बताया कि राफेल कट बाल
काटने से मेरी बीवी की भी चर्चा मुहल्ले में हो रही है। लोग उसे राफेल कट
बीवी कह कर पुकारने लगे हैं। मुहल्ले की औरते भी उससे पूछ रहीं हैं कि
आखिर तुमने राफेल कट बाल काटना कहां से सीखा। बीवी बड़े चाव से बता रही है
कि मजबूरी क्या-क्या न सिखाये। सैलून और पार्लर बंद हों तो बीवियों को
नाई का भी काम करना पड़ता है। मैंने जब देखा कि फांस का लड़ाकू विमान राफेल
भारत आ गया है और उसकी बहुत चर्चा हो रही है तो सोचा कि आज अपने पति का
बाल राफेल कट ही काटूंगी जिससे वे लोगों के बीच चर्चा में रहें।
बोतलदास इससे पूर्व मशरूम कट हेयर कटिंग, कटोरा कट हेयर कटिंग, धोनी कट
हेयर कटिंग, माइकट जैक्सन कट हेयर कटिंग के लिए चर्चा में रह चुका था।
मैं जानता हॅूं कि वह फिल्में और क्रिकेट देखने का शौकीन है। जब भी किसी
फिल्म अभिनेता या क्रिकेट के खिलाड़ी की हेयर कटिंग देख लेता है वैसी ही
हेयर कटिंग कराकर दफ्तर में आता हैं।
मेरे दफ्तर में काम करने वाले दूसरे फैशन प्रेमी किफायती लाल कह रहे थे
कि यार मेरी बीवी तो कह रही थी कि अगर राफेल कट लाकेट बाजार में नजर आये
तो मेरे लिए जरूर ला देना। ऐसे शक्तिशाली फाइटर प्लेन का लाकेट पहने से
शरीर की इम्युनिटी बढ़ जाती है।
इस बीच कार्यालय की युवा रिसेप्शनिस्ट थर्मोस्केनर लेकर आ गयी और
बोली-हैंड्सअप। उसे देखकर किफायती लाल डर गया और बोला क्या तुम भी
इनदिनों रिवाल्बर रखने लगी हो। वह बोली-किफायती लाल यह रिवाल्वर नहीं है।
इसका नाम थर्मोस्केनर है। कार्यालय के अधिकारियों की ओर से आदेश हुआ है
कि यहां आने वाले सभी लोगों के तापमान की जांच इससे की जाये। अब दफ्तर
में चर्चा राफेल कट हेयर कटिंग के स्थान पर थर्मोस्केनर नामक रिवाल्वर
पर शुरू हो चुकी थी। लोग बोतलदास को थर्मोस्केनर कट हेयर कटिंग की भी
सलाह दे रहे थे। कह रहे थे कि अगली बार तुम थर्मोस्केनर कट हेयर कटिंग
कराना। इससे कोरोना तुम्हारे पास नहीं फटकेगा। वह हंस कर लोगों के सवालों
का जवाब दे रहा था।
नवेन्दु उन्मेष
रांची(झारखंड)

matruadmin

Next Post

बहिन भाई का संबंध

Mon Aug 3 , 2020
छोटी बड़ी बहिनों का, हमे मिलता रहे प्यार। क्योकि मेरी बहिना ही, है मेरी मातपिता यार। जो मांगा वो लेकर दिया, अपने आपको सीमित किया। पर मांग मेरी पूरी किया, और मेरे को खुश करती रही। मेरी गलतियों को छुपाती रही, और खुद डाट खाती रही। पर मुझे हमेशा बचती […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।