Read Time36 Second

अमृतसर की पावन धरा पर
एक दिव्य कन्या ने जन्म लिया
राधे नाम से पुकारी गई वह
देवी शक्ति का उदभव हुआ
परमात्मा शिव की लाडली बेटी
ननिहाल सिंध में जा पहुंची
ओम मण्डली के सत्संग से जुड़
दादा लेखराज की बन गई बेटी
युग परिवर्तन करने को
परमात्मा ने उन्हें निमित्त बनाया
राधे हो गई सरस्वती जगदम्बा
नारी शक्ति का मान बढ़ाया।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
484