
इतनी-सी क्या देर हो गई तुझे ,
तुम्हें आए कितना दिन हुआ ,
ऐसे कोई थोड़े जाता है भला क्या ,
ये जिंदगी कोई खेल थोड़े है ,
चौतीस यैवन देख चुके तुम ,
क्या इतना ही ज्यादा हो गई ,
इस छोटी-सी जिंदगी मे ,
जीवन क्यों मजबूर हूई ,
अभी सारा जीवन बाकी था ,
शुरुआत तो अब हुई थी ,
दूसरे की हौसला देने वाले ,
स्वयं क्यूँ तू हार गए तुम ,
इस नश्वर दुनिया मे तुम ,
मौत को क्यूँ दोस्त बना लिए तुम ,
अभी और अधियारा आता भी ,
इतनें मे क्यूँ हार गए तुम ,
जीने का सलीका सिखाने वाले ,
स्वयं सलीका भुल गए तुम ,
युवा जीवन के पायदान पे चढ़ते ,
दुनिया से क्यूँ रूठ गए तुम ,
सबके चेहरे पे हँसी लाने वाले ,
स्वयं डिप्रेशन मे चले गए तुम ,
इस बेखुदी दुनिया मे ,
जीवन से हार गए तुम !
रुपेश कुमार
सीवान (बिहार)
पिता – श्री भीष्म प्रसाद
माता – बिंदा देवी
शिक्षा – स्नाकोतर भौतिकी,बी.एड(फिजिकल सांइस),ए.डी.सी.ए(कम्प्यूटर),इसाई धर्म(डिप्लोमा)
वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी !
प्रकाशित पुस्तक ~
“मेरी कलम रो रही है”(एकल संग्रह ईबुक-2018)
आठ साझा संग्रह, एक अंग्रेजी मे !
विभिन्न राष्ट्रिय पत्र-पत्रिकाओ मे सैकड़ो से अधिक कविता,कहानी,गजल प्रकाशित,लेख !
राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों से सैकड़ो से अधिक सम्मान प्राप्त यथा ~
“भारती ज्योति”(राष्ट्रीय राजभाषा पीठ, प्रयागराज-2010)
“साहित्य अभ्युदय सम्मान”(साहित्य संगम संस्थान, इंदौर-2018)
“फणीश्वरनाथ रेणू आंचलिक साहित्य सम्मान”(राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान, हरियाणा-2018)
“साहित्य साधक सम्मान”(ऑल इंडिया हिंदी उर्दू एकता ट्रस्ट(रजिं),गाजियाबाद-2020),
“जनचेतना अक्षर सम्मान”(विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत, बीसलपुर-2020),
“लीटरेरी कॉर्नल”(स्टोरी मिरर इंडिया, मुंबई-2020)
“केसरी सिंह बारहठ सम्मान-2019″(राजल वेलफेयर एंड डवलपमेंट संस्थान, जोधपुर)
“भारती भूषण”(राष्ट्रीय राजभाषा पीठ, प्रयागराज-2014)
“काव्य सरस्वती”(अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद, कप्तानगंज-2010)
“साहित्य शिल्पी सम्मान” (साहित्य द्वार संस्था, बस्ती-2020)
“सहयोग साहित्य सम्मान” (सोनल साहित्यिक समूह, बाड़मेर, राजस्थान- 2020)
“श्रेस्ठ सृजन सम्मान”(राष्ट्रीय कवि चौपाल, राजस्थान-2020),
“बेस्ट हिंदी राईटर ऑफ़ द ईयर” (राजल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्थान, जोधपुर-2020)
“राष्ट्र गौरव कलम सम्मान”(अर्णव कलश एसोसिएशन, हरियाणा-2020)
“श्रीमती फुलवती देवी साहित्य सम्मान”(मीन साहित्य संस्कृति मंच, हरियाणा -2020)
“साहित्य साधक सम्मान”(अखिल भारतीय साहित्यिकी मंच, सहरसा-2020) इत्यादि!
सदस्य ~ भारतीय ज्ञानपीठ (आजीवन सदस्य)