Read Time47 Second

अगर तुमसे प्यार न किया होता।
तुम्हारा इतना इंतजार न किया होता।।
अगर मिलना न होता मुझे तुमसे।
तुमसे इतना इकरार न किया होता।।
इस दिल को लगाया बस तुमसे हमने।
इस दिल को इतना बेकरार न किया होता।।
अगर करते न गुफ्तगू तुमसे उस मोड़ पर हम।
बातचीत का इतना संचार न किया होता।।
अगर होती न सच्ची मोहब्बत हमको तुमसे।
इस दिल को इतना लाचार न किया होता।।
अगर होती खुदगर्जी मेरे प्यार में तुमसे।
तुमसे इतना अच्छा व्यवहार न किया होता।।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम
Post Views:
480