Read Time40 Second

बकलौली की बूंदी
राहत के रसगुल्ले
जुमलों की जलेबी
आश्वासनों के गुलाब जामुन
तृप्त हो गई जनता
अब बस भी करो भले मानुष
बचपन में भूखे पेट बहुत सुनी
राजा – महाराजा की कहानियाँ
ठंड से ठिठुरता शरीर
बातों में रजाइयां
#तारकेश कुमार ओझा
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं | तारकेश कुमार ओझा का निवास भगवानपुर(खड़गपुर,जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है |
Post Views:
616