आदरणीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी आपसे अपेक्षा की जाती है कि इसका उत्तर दिला कर कृतार्थ करें।

0 0
Read Time3 Minute, 50 Second

सम्मानणीयों
सेवा में,
श्री दीपक मिश्रा जी, संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार नई-दिल्ली। दिनांक :- 18-04-2018 । विषय :- पावर ट्रांसफर आप इंडिया एग्रीमेंट 1947 को सार्वजनिक करके एक सौ तीस करोड़ को स्पष्ट करें। माननीय दीपक मिश्रा जी,
राष्ट्र परिवार भारत के वेनर तले मैं चक्रपाणि चक्र आपसे जानना चाहता हूँ कि पावर ट्रांसफर एग्रीमेंट 1947 आफ इंडिया की सच्चाई क्या है और इसे नागरिकों से छुपाया हुआ क्यों है? क्यों पिछले 70 वर्षों से गोपनीयता के आधार पर गुप्ता रख कर भारत की 130 करोड़ की जनसंख्या को गुमराह किया जा रहा है? क्योंकि भारतीय किसानों व गरीबों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा करोड़ों रुपये के हिसाब से ब्रिटिश शासन को हर वर्ष दिया जा रहा है।
महोदय इस विषय पर हम यानि कि राष्ट्र परिवार भारत के माध्यम से दिनांक 15 फरवरी 2018 को जिला विधिक प्राधिकरण जिला जज ओ पी अग्रवाल जी के द्वारा भेजा था। जिसका उत्तर अभी तक नहीं आया। यहां तक कि उक्त पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी भेजी हुई है।
श्रीमान जी
जय हिंद जय हिंद,
जय जय जय हिंद।
प्रार्थी

सेवा में,
श्री दीपक मिश्रा जी, संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार नई-दिल्ली दिनांक:- 18-04-2018। विषय :- पावर ट्रांसफर आप इंडिया एग्रीमेंट 1947 को सार्वजनिक करके एक सौ तीस करोड़ को स्पष्ट करें।

माननीय दीपक मिश्रा जी,
राष्ट्र परिवार भारत के वेनर तले मैं चक्रपाणि चक्र आपसे जानना चाहता हूँ कि पावर ट्रांसफर एग्रीमेंट 1947 आफ इंडिया की सच्चाई क्या है और इसे नागरिकों से छुपाआ हुआ क्यों है? क्यों पिछले 70 वर्षों से गोपनीयता के आधार पर गुप्ता रख कर भारत की 130 करोड़ की जनसंख्या को गुमराह किया जा रहा है? क्योंकि भारतीय किसानों व गरीबों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा करोड़ों रुपये के हिसाब से ब्रिटिश शासन को हर वर्ष दिया जा रहा है महोदय इस विषय पर हम यानि कि राष्ट्र परिवार भारत के माध्यम से दिनांक 15 फरवरी 2018 को जिला विधिक प्राधिकरण जिला जज ओ पी अग्रवाल जी के द्वारा भेजा था जिसका उत्तर अभी तक नहीं आया यहां तक कि उक्त पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी भेजी हुई है श्रीमान जी प्रार्थी चक्रपाणि चक्र राष्ट्र परिवार भारत व इंदु भूषण बाली पत्रकार व भारत के राष्ट्रपति पद का पूर्व प्रत्याशी घर नंबर एक वार्ड नंबर तीन डाकघर व तहसील ज्यौडियां जिला:- जम्मू (जम्मू कश्मीर)

# इंदु भूषण बाली

matruadmin

Next Post

'हिंददेश साहित्य सम्मान' से सम्मानित हुए न्यायाधीश सुनील चौरसिया 'सावन'

Fri May 8 , 2020
उत्तर प्रदेश के बहुप्रतिष्ठित युवाकवि सुनील चौरसिया ‘सावन’ को असम में ‘हिंददेश साहित्य सम्मान’ से नवाज़ा गया है। ‘हिंददेश’ एक विशाल साहित्यिक परिवार है जिसमें भारतवर्ष के नवोदित एवं वरिष्ठ लगभग 250 कवियों की कविताओं की सरिता अनवरत प्रवाहित होती रहती है। इस कोरोना – काल में हिंददेश परिवार ने […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।