
सम्मानणीयों
सेवा में,
श्री दीपक मिश्रा जी, संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार नई-दिल्ली। दिनांक :- 18-04-2018 । विषय :- पावर ट्रांसफर आप इंडिया एग्रीमेंट 1947 को सार्वजनिक करके एक सौ तीस करोड़ को स्पष्ट करें। माननीय दीपक मिश्रा जी,
राष्ट्र परिवार भारत के वेनर तले मैं चक्रपाणि चक्र आपसे जानना चाहता हूँ कि पावर ट्रांसफर एग्रीमेंट 1947 आफ इंडिया की सच्चाई क्या है और इसे नागरिकों से छुपाया हुआ क्यों है? क्यों पिछले 70 वर्षों से गोपनीयता के आधार पर गुप्ता रख कर भारत की 130 करोड़ की जनसंख्या को गुमराह किया जा रहा है? क्योंकि भारतीय किसानों व गरीबों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा करोड़ों रुपये के हिसाब से ब्रिटिश शासन को हर वर्ष दिया जा रहा है।
महोदय इस विषय पर हम यानि कि राष्ट्र परिवार भारत के माध्यम से दिनांक 15 फरवरी 2018 को जिला विधिक प्राधिकरण जिला जज ओ पी अग्रवाल जी के द्वारा भेजा था। जिसका उत्तर अभी तक नहीं आया। यहां तक कि उक्त पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी भेजी हुई है।
श्रीमान जी
जय हिंद जय हिंद,
जय जय जय हिंद।
प्रार्थी
सेवा में,
श्री दीपक मिश्रा जी, संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार नई-दिल्ली दिनांक:- 18-04-2018। विषय :- पावर ट्रांसफर आप इंडिया एग्रीमेंट 1947 को सार्वजनिक करके एक सौ तीस करोड़ को स्पष्ट करें।
माननीय दीपक मिश्रा जी,
राष्ट्र परिवार भारत के वेनर तले मैं चक्रपाणि चक्र आपसे जानना चाहता हूँ कि पावर ट्रांसफर एग्रीमेंट 1947 आफ इंडिया की सच्चाई क्या है और इसे नागरिकों से छुपाआ हुआ क्यों है? क्यों पिछले 70 वर्षों से गोपनीयता के आधार पर गुप्ता रख कर भारत की 130 करोड़ की जनसंख्या को गुमराह किया जा रहा है? क्योंकि भारतीय किसानों व गरीबों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा करोड़ों रुपये के हिसाब से ब्रिटिश शासन को हर वर्ष दिया जा रहा है महोदय इस विषय पर हम यानि कि राष्ट्र परिवार भारत के माध्यम से दिनांक 15 फरवरी 2018 को जिला विधिक प्राधिकरण जिला जज ओ पी अग्रवाल जी के द्वारा भेजा था जिसका उत्तर अभी तक नहीं आया यहां तक कि उक्त पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी भेजी हुई है श्रीमान जी प्रार्थी चक्रपाणि चक्र राष्ट्र परिवार भारत व इंदु भूषण बाली पत्रकार व भारत के राष्ट्रपति पद का पूर्व प्रत्याशी घर नंबर एक वार्ड नंबर तीन डाकघर व तहसील ज्यौडियां जिला:- जम्मू (जम्मू कश्मीर)
# इंदु भूषण बाली