‘हिंददेश साहित्य सम्मान’ से सम्मानित हुए न्यायाधीश सुनील चौरसिया ‘सावन’

1 0
Read Time4 Minute, 30 Second

उत्तर प्रदेश के बहुप्रतिष्ठित युवाकवि सुनील चौरसिया ‘सावन’ को असम में ‘हिंददेश साहित्य सम्मान’ से नवाज़ा गया है। ‘हिंददेश’ एक विशाल साहित्यिक परिवार है जिसमें भारतवर्ष के नवोदित एवं वरिष्ठ लगभग 250 कवियों की कविताओं की सरिता अनवरत प्रवाहित होती रहती है। इस कोरोना – काल में हिंददेश परिवार ने ‘राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जिसमें कवि सुनील चौरसिया ‘सावन’ को मुख्य अतिथि एवं न्यायाधीश जैसे पदों पर सेवा प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ की कवयित्री प्रेक्षा डॉन गोधा ‘परी’ ने अद्भुत पटल-संचालन किया । अर्चना पांडेय ‘अर्चि’ की अध्यक्षता में कवि विनय कुमार (असम), बजरंग केजड़ीवाल, खेम सिंह चौहान ‘स्वर्ण’ (राजस्थान), डा. सुभाष चंद्रा (कानपुर), उमाकांत तिवारी ‘प्रचंड’ , अवधेश कुमार वर्मा , पद्मा साहू (छत्तीसगढ़ ) , सरला कुमारी (हरियाणा ) , गरिमा (लखनऊ), प्रिंस और संजय ओझा , दीपक अनन्त(केरल), पुष्पा बुकलसरिया (डिब्रूगढ़), शहाना प्रवीण (पंजाब ) , प्रतिभा द्विवेदी ‘मुस्कान’ (मध्य प्रदेश), संतोष पड़पावार (महाराष्ट्र), हिमांशु भट्ट (राजस्थान ) एवं पुष्पा तिवारी (दिल्ली) जैसे देशभर के कवियों ने अपनी- अपनी कविताएं पढ़कर ‘हिंददेश पटल’ पर सरस साहित्य – सुमन की मनभावन खुशबू बिखेरी।

 न्यायाधीश - कवि सुनील चौरसिया 'सावन' ने भी हिंदी और भोजपुरी में कविताएं सुनायीं-

“जिंदगी का सफर ए सुहाना लगे
जीवन जीने का अच्छा बहाना लगे
सब अपने यहां ना पराया कोई
जिंदगी के सफर में साथ आया कोई
कण-कण में खुशी का खजाना लगे
जिंदगी का सफर ए सुहाना लगे”

केंद्रीय विद्यालय टेंगा वैली अरुणाचल प्रदेश में स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) एवं एनसीसी अधिकारी (सीटीओ.)पद पर सेवा प्रदान कर रहे कवि ‘सावन’ को राजस्थान ने भी ‘मधुशाला काव्य गौरव’ सम्मान से सम्मानित कर चुका है।
5 अगस्त 1993 को ग्राम- अमवा बाजार पोस्ट- रामकोला जिला- कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में जन्मे कवि ‘सावन’ की कविताओं में जन- मन की आवाज होती है और यथार्थ तथा आदर्श का सुगम संगम होता है।

  देश विदेश में कवि 'सावन' की सैकड़ों रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। आपने बताया कि बहुत जल्दी  एक काव्य-संग्रह प्रकाशित होने वाला है जिसमें आपकी लोकप्रिय कविताओं के साथ श्रीमद्भगवतगीता के द्वितीय अध्याय 'सांख्य योग' का हिंदी भावानुवाद भी संकलित है। कोरोना विषाणु जैसी वैश्विक महामारी में आप  समय का सदुपयोग करते हुए एक रोचक उपन्यास लिख रहे हैं जिसका नायक कोरोना है और खलनायक भी  कोरोना ही है। उपन्यास को पढ़कर आप समझ जाएंगे कि कोरोना विषाणु एक साथ दो-दो भूमिकाएं किस तरह निभा रहा है। 

अभी हाल ही में आपकी ‘कोरोना और करुणा’ नामक मर्मस्पर्शी कहानी पिट्सबर्ग अमेरिका में और ‘हाय रे कुमुदिनी’ नामक मनोहरी कविता अमेरिका और आस्ट्रेलिया में प्रकाशित हुई थी।

देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे कवि ‘सावन’ को ‘हिन्ददेश साहित्य सम्मान’ मिलने पर घर परिवार और शुभचिंतक साथियों में खुशी की लहर है।

matruadmin

Next Post

बुद्ध पूर्णिमा

Fri May 8 , 2020
आओ सब बुद्ध पूर्णिमा मनाये। उनके पद चिन्हों पर चलते जाएं।। करे न किसी के साथ अत्याचार । ऐसा हम अपना जीवन बनाए। करे पालन उनकी शिक्षाओं का, बने भि क्षक उनकी आशाओं का। करे सभी के साथ उचित व्यवहार, तभी पालन होगा उनकी शिक्षाओं का।। विश्व जो korona से […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।