
इन्दौर। विश्वभर में फैली महामारी कोरोना के कारण पूरा भारत भी लॉक डाउन के दूसरे चरण में आ गया। ऐसे स्थिति में हिन्दी प्रेमियों के मनोरंजन और सृजन को घर बैठे जारी रखने के उद्देश्य से हिन्दीग्राम द्वारा बुधवार 15 अप्रैल 2020 को ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसका संयोजन संस्था की संयोजिका एवं दिल्ली की साहित्यकार भावना शर्मा ने किया।
इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में दिल्ली के करीब 20 कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया जिनमें निकिता शर्मा, विनीता गरकोटी, मनीषा जोशी, राधा गोयल, सुरभि सप्रू, गिरीश चावला, डॉ. भावना शुक्ला, कुसुमलता ‘कुसुम’, मीना, ओमप्रकाश, अंजू खरबंदा, मुक्ता मिश्रा, विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा, विभा त्रिपाठी, अंजलि वैद, मोनिका शर्मा, परिणीता सिन्हा, चंद्रमणि चौधरी, नूतन गर्ग, व इन्दौर की रागिनी स्वर्णकार सम्मिलित हुईं।
इन सभी रचनाकारों ने अपनी काव्य रचनाओं के वीडियो व्हाट्सएप्प समूह में नियत क्रम में प्रेषित किए।
हिन्दी प्रचार के लिए प्रतिबद्धता से कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रेषित किए गए। कवि सम्मेलन को समूह के साथियों द्वारा लॉक डाउन का सदुपयोग बताते हुए सराहा गया एवं सभी श्रोताओं द्वारा कवियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।