Read Time33 Second

कभी तो चैन से रहा करो
यूं बेचैनी न दिखाया करो
व्यर्थ समय न गंवाया करो
स्वयं को ज़रा संवारा करो
मायूस चेहरे पर मुस्कान आए
कुछ ऐसी जुगत भिड़ाया करो
सुख,आंनद, खुशी वह देगा
बस प्यार से उसे पुकारा करो
सूरत एक सी है उसकी- हमारी
उससे योग लगाया तो करो
वारिस बनकर जब पुकारोगे
हक मिलेगा यह माना करो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
722