लॉकर

5 0
Read Time4 Minute, 46 Second

मिर्जा का शरीर बढ़े रक्तचाप के लपेटे में आ गया था| डॉक्टर ने दवाई के साथ कुछ परहेज भी बांधे थे| मिर्जा का मन परहेज का आदी न था| उठते बैठते मुये डॉक्टर को सौ-सौ लानते भेजते|
“रोटी में थोड़ा घी तो चुपड़ दिया करो| सूखी रोटी हलक से नीचे नहीं उतरती|”
बेगम भी तो मजबूरी की राह पकड़े थी|रसोई दोनो दुल्हनों के हाथ आ गयी थी| कहाँ से बेगम रोटियों में तरावट डालती| परहेज के नाम पर कितने स्वांग रचे जा रहे थे,ये बेगम अपनी आँखो देख आयी थी|
मिर्जा की लपलपाती जीभ का भी अंत नहीं| घर में मनपसंद खाना न मिलता,मगर बाजार तो खुले थे| सूखी रोटी से अजीज मिर्जा ने उसी दम,दाल भरी दो-चार कचौरियां मगँवायी| साथ में सोंठ की चटनी और प्याज के कतले| तब जाकर उनकी जीभ को जन्नत मिली| मिर्जा की रोज की आमद देख,बेशक बेगम लानत-मनालते भेजती मगर उन पर दमड़ी का असर न बैठता|
मिर्जा की तरावट देख एक दिलजले की जुबान कोयला हो गयी और बाजार में ये खबर उड़ी कि मिर्जा की बैंक में नोटो और जवाहरतो की ढेरी लगी हैं| उनकी दोनो औलद कुढ़ कर जल उठी|घर की बात घर में नहीं पता और बाजार रोशन हो गया| उस मुँहजले की बात का मगर असर ये हुआ कि दोनो औलादे मय बीवी मिर्जा की खिदमत में उतर आये| मिर्जा की बदपरहेजी उनकी जिदंगी का दोजख हो गई और वे अल्लाह अल्लाह करते अल्लाह के हो गये|
मिर्जा के बाद बीवियों ने लाख बेगम को घेरा पर वे लॉकर के अंदर का हाल न जान पायी|बेगम को मिर्जा ने अपनी तरह काढ़ लिया था|बेगम भी मिर्जा की राह चली और मिर्जा की तरह ही दूनिया से रूखसती ली|
अम्मी की कुच के बाद दोनो बैंक की ओर लपके| गढ़ा खजाना मिलने की खुशी उनके चेहरे पर चिपटी थी| पर लॉकर में तो सन्नाटा खिचां था|नोटो की गड्डियाँ ख्वाबी महल साबित हुये| हाँ,जेवर के नाम पर खरे सोने की आदम जमाने की दो अगुँठियाँ बरामद हुई|और एक खतः
” परसी थाली जब सामने से हटती हैं, तब कैसा लगता हैं, आज तुम दोनो को इसका अहसास हुआ होगा| शुक्र मनाओ कि मकान का मुलम्मा तुम दोनो के नाम पर चढ़ा हैं| और फिर जैसी हमारी कटी वैसे ही तुम्हारी भी कट जायेगी|”

अंजू निगम, देहरादून

परिचय

दैनिक जागरण”,”इंदौर समाचार”,”वीणा”,”कलमकार”,”अद्भुत समाचार”,”दृष्टि”,”सत्य की मशाल”,”द राईजिंग स्टेप”,”न्यूज टुडे,”लोकमत समाचार” में मेरी कहानियाँ एंव लघुकथा छप चुकी हैं|इसके अलावा “आकाशवाणी इंदौर”से मेरी तीन कहानियाँ प्रसारित हो चुकी हैं|साहित्य पीडिया द्वारा प्रेषित काव्य संग्रह में मेरी कविता को स्थान,सम्मान एंव प्रशस्ति पत्र मिल चुका हैं|क्षितिज द्वारा आयोजित”अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन”में भी मेरा लघुकथा वाचन,सम्मान एंव प्रशस्ति पत्र मिल चुका हैं| नदी अभियान से जुड़ी हूँ| जिसके तहत हाल ही में मुझे”यमुना सम्मान” मिल चुका है| “स्टोरी मिरर” द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुका है|

 न्यूज टुडे, लोकमत समाचार, समाज्ञा  स्टेप अहेड, उत्कर्ष एक्सप्रेस में भी रचना प्रकाशन|   अलावा इसके संस्कार भारती द्वारा आयोजित काव्य समारोह में काव्य पाठ एंव सम्मान|हाल ही में मेरी लघुकथा का पंजाबी अनुवाद हुआ है| दिल्ली लघुकथा अधिवेशन में सम्मान|आकाशवाणी देहरादून से लघुकथा का पाठन एंव प्रसारण|

पता:- श्रीमती अंजू निगम, देहरादून

matruadmin

Next Post

मेरा तीर्थ

Mon Mar 16 , 2020
“सुना है कि तुम तीर्थ पर गए थे ?” “सही सुना है तुमने “ “कौन से तीर्थ पर गए थे ?” “गांव ।” “गांव ! गांव कोई तीर्थ होता है क्या ?” “हाँ…” “वो कैसे ?” “क्योंकि वहाँ मेरे माता-पिता रहते हैं।” राम मूरत ‘राही’, इन्दौर परिचय- नाम — राम […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।