
गांधी नगर महानगर के सामाजिक कार्य कर नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और इंडियन लायंस गांधी नगर स्वर्णिम क्लब के सदस्य श्री भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद के डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे सरस्वती माध्यमिक स्कूल गांधी नगर सैक्टर 17 मे आत्म हत्या निवारण और नशा मुक्ति अभियान कार्य क्रम किया गया,
डॉ गुलाब चंद पटेल नशा मुक्ति के अलावा ब्रेसट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम का भी आयोजन करते हैं,
वे एक अच्छे हिंदी गुजराती कवि लेखक अनुवादक भी हे, इन्हें अब तक सामाजिक कार्य के लिए 50 से अधिक सम्मान और साहित्य के क्षेत्र में भी 50 से ज्यादा सम्मान एवं पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं,
श्री पटेल जी को हार्दिक बधाई डॉ ए आर भर डा द्वारा दी गई है
डॉ गुलाब चंद पटेल