Read Time32 Second

सतरँगी पतंग सी खुशियां
जीवन मे छा जाएं।
प्रेम की डोरी बढ़ती बढ़ती
आसमां की बुलन्दी पाए।
दमके सूर्य मकर राशि में
दिन का समय बढ़ाये
मीठी लड्डू गुड़ तिल सा
जीवन मधुर बनाएं।
गतिमान ये जीवन परिवर्तित
हरपल रहता है,
रुको नही पथिक आगे बढ़ो
चढ़ता सूरज कहता है।
मकर संक्रांति की मंगल बधाई
#अविनाश तिवारी
अमोरा जांजगीर चाम्पा
Post Views:
694