0
0
Read Time46 Second
है अद्भुत अदम्य मलंग मलखम्भ
ये वीर बाला मस्त निहाल हैं
इनके कौशल से दंग सभी
भारत के ये ही शान है।
है ध्यान योग में माहिर
नवनीत खेल दिखाते हैं
इनके अंग संचालन में
दिव्य जोश रगों में आते हैं
वीर बालाएं डोर पर
अद्भुत खेल दिखाती हैं।
सिरसाषन से पद्मासन की
मुद्रा नभ मण्डल में बन जाती है।
इनके सौम्य सन्तुलन से
दर्शक स्तब्ध रह जाते हैं
भारत के गौरव हो तुम
यही शुभकामना हम दे जाते हैं।
#अविनाश तिवारी
अमोरा जांजगीर चाम्पा
Post Views:
458