होइहि सोइ जो कमलनाथ रचि राखा

0 0
Read Time9 Minute, 50 Second

सियासत की करवट, उधेड़बुन में उलझी मध्यप्रदेश कांग्रेस, बारिश के मौसम में भी भोपाल का बढ़ता तापमान, अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ के खिलाफ मंत्री के ऊँचें स्वर, आबकारी अधिकारी की सौदेबाजी, विधायकों को हिस्सा दिलवाना, अपनी ही सरकार के मंत्री का पुतला जलना, राजा-महाराजा का बगावत पर उतर आना, प्रदेश कांग्रेस की कमान के लिए छटपटाना, पूर्व अध्यक्ष का दुःख जाहिर करना, बंटाधार का चिट्ठी-पत्री का खेल खेलना आदि बहुत सी घटनाएँ बीते हफ्ते मध्यप्रदेश कांग्रेस के भाग्य में जुड़ तो गई किन्तु इसके पीछे मुख्यमंत्री कमलनाथ की चुप्पी भी विचारणीय और निर्णायक बनी हुई है।

इतना तो तय है कि पंद्रह वर्षों के वनवास के बावजूद भी कांग्रेस सरकार में आने के बाद से ही कही न कही विवादों में घिरी ही रही है। कभी कर्ज माफ़ी का शौर तो कही बगावती सुरो की लटकी हुई तलवार, कही अपनी ही पार्टी के वरिष्ठों की अनदेखी तो कही युवा तुर्क की तीमारदारी। विवादों और मध्यप्रदेश सरकार का चोली-दामन का साथ पहले दिन से ही बना हुआ है। सिंधिया की अनदेखी के बाद से ही सरकार कभी एक सूत्र में बंधी नज़र नहीं आई।

इन्ही के बीच दिग्गी का बढ़ता हस्तक्षेप भी पार्टी के अन्य लोगों को नागवार नहीं गुजर रहा, और गुजरे भी क्यों, जब सरकार के बनाने की मेहनत में दिग्गी के खेल से कौन वाकिफ नहीं है। अपने १० साल के बंटाधार कार्यकाल के चलते कांग्रेस ने १५ वर्ष का वनवास भोगा, उसके बावजूद भी यदि मौजूदा सरकार को मिस्टर बंटाधार पर ही भरोसा रहेगा तो अपनों का विरोध तो झेलना ही पड़ेगा। मध्यप्रदेश के वनमंत्री उमंग सिंघार ने यदि दिग्गी के चिट्ठी लिखने पर आपत्ति जताई है तो गलत क्या किया? यदि आप स्वयं को वरिष्ठ नेता मानते है तो दूरभाष पर मंत्रियों से चर्चा करते, बैठक करते, किन्तु आपने चिट्ठी लिख कर सोशल मीडिया में फ़ैलाने को हथियार बनाया, आपकी मंशा चाहे जो रही हो परन्तु नज़र तो यही आया कि सरकार दिग्गी चला रहे है या वो अपना प्रभाव दिखाना चाह रहे है, यह तो पार्टी हित नहीं था।

सिंधिया की नाराज़गी का कारण भी दिग्गी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कई मर्तबा दिग्गी मोर्चा खोल चुके है, हमेशा ही सिंधिया के वजूद पर हमला करने के कारण ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद को मध्यप्रदेश सरकार से दूर रख रहे थे, यहाँ तक कि उन्होंने दिग्गी की खुरापात के चलते खुद को कांग्रेस से भी सिमित कर लिया। आखिरकार केवल एक व्यक्ति के कारण पार्टी को गर्त में पहुँचाने जैसे मामले में भी हाई कमान की चुप्पी सोचने पर विवश करती है।

अरुण यादव क्यों हो गए सरकार से दूर?

चुनाव के पूर्व अरुण यादव की सक्रियता से सभी वाकिफ है, उसके बाद दिग्गी के बढ़ते हस्तक्षेप ने यादव को भी कांग्रेस या कहें मध्यप्रदेश सरकार से दूर ही कर दिया। कही कोई जिक्र नहीं यादव का, जब कि संकट की घडी में यादव ने भी कांग्रेस के लिए बहुत संघर्ष किया। और बतौर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश भर में कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम किया।

कहाँ गए कान्तिलाल भूरिया?

चुनाव का हारना-जितना चलता रहता है, किन्तु उसके बावजूद भी सशक्त आदिवासी नेतृत्व के रूप में स्थापित कान्तिलाल भूरिया भी चुप-चुप से ही रह रहे है। आखिर क्या मिस्टर बंटाधार का खौफ है या फिर पार्टी से सबको दूर करने की एक चाल मात्र। किन्तु भूरिया का यूँ चुप बैठ जाना आदिवासी गढ़ में कांग्रेस की जमीन कमजोर कर देगा।

आखिरकार क्यों चुप है कमलनाथ?

इतने बवाल के बावजूद भी मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का चुप रह जाना किसी बड़े मामले का संकेत दे रहा है। या तो खुद कमलनाथ भी दिग्गी के हस्तक्षेप से परेशान है, जिसके चलते उमंग या अन्य के कंधे से बन्दुक दिग्गी की तरफ चली हो या फिर कोई बड़ा तूफान कांग्रेस में आने वाला है, जिसके पहले सफाई जरुरी मानी जा रही हो। किन्तु यह खेल इतना भी आसान नहीं है कि अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्गी के विरुद्ध कोई अदना इतनी आसानी से मोर्चा खोल दे, इसमें कमलनाथ का मौन उनका उमंग को अघोषित समर्थन माना जा सकता है।

इन्हीं सब के बीच उमंग सिंघार का दिग्गी विरोध इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि दिग्गी ही शायद उमंग का मंत्रीपद छुड़वा कर प्रदेश संगठन में काबिज करने का खेल खेलना चाहते हो। बात जो भी हो किन्तु अंततः नुकसान कांग्रेस का ही होना तय है। क्योंकि कांग्रेस पहले ही केंद्र में अपना अस्तित्व कमजोर कर चुकी है, ३७० के विरोध के चलते कांग्रेस का केंद्रीय किरदार कमजोर साबित हुआ है। उसके बाद प्रदेश में भी लोकसभा में सूपड़ा साफ़ होने के बाद कर्ज माफ़ी पर उठते सवाल, तबादला नीति का प्रभाव, सिंधिया की ख़ामोशी, मंत्रियों पर ठेकेदारों से मिलिभगत के वायरल होते आडियो भी कांग्रेस को प्रदेश में गर्त में ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके बाद भी यदि आलाकमान ने सही समय पर सही निर्णय नहीं लिया और दिग्गी का हस्तक्षेप बरक़रार रहा हो यकीं मानना कांग्रेस खुद के वजूद को मिटा देगी। वैसे भी कमलनाथ की चुप्पी यही इशारा दे रही है कि खेल वही चल रहा है जो कमलनाथ चाह रहे है, यानि ‘होइहि सोइ जो कमलनाथ रचि राखा।’

#डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’

परिचय : डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’इन्दौर (म.प्र.) से खबर हलचल न्यूज के सम्पादक हैं, और पत्रकार होने के साथ-साथ शायर और स्तंभकार भी हैं। श्री जैन ने आंचलिक पत्रकारों पर ‘मेरे आंचलिक पत्रकार’ एवं साझा काव्य संग्रह ‘मातृभाषा एक युगमंच’ आदि पुस्तक भी लिखी है। अविचल ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में स्त्री की पीड़ा, परिवेश का साहस और व्यवस्थाओं के खिलाफ तंज़ को बखूबी उकेरा है। इन्होंने आलेखों में ज़्यादातर पत्रकारिता का आधार आंचलिक पत्रकारिता को ही ज़्यादा लिखा है। यह मध्यप्रदेश के धार जिले की कुक्षी तहसील में पले-बढ़े और इंदौर को अपना कर्म क्षेत्र बनाया है। बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (कम्प्यूटर  साइंस) करने के बाद एमबीए और एम.जे.की डिग्री हासिल की एवं ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियों’ पर शोध किया है। कई पत्रकार संगठनों में राष्ट्रीय स्तर की ज़िम्मेदारियों से नवाज़े जा चुके अर्पण जैन ‘अविचल’ भारत के २१ राज्यों में अपनी टीम का संचालन कर रहे हैं। पत्रकारों के लिए बनाया गया भारत का पहला सोशल नेटवर्क और पत्रकारिता का विकीपीडिया (www.IndianReporters.com) भी जैन द्वारा ही संचालित किया जा रहा है।लेखक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा देश में हिन्दी भाषा के प्रचार हेतु हस्ताक्षर बदलो अभियान, भाषा समन्वय आदि का संचालन कर रहे हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ.मीना भट्ट जी पूर्व जिला न्यायाधीशा वर्तमान जबलपुर लोकायुक्त की अध्यक्षा ने शिक्षक/शिक्षिकाओं को गुरू गोविंद सम्मान से नवाजा

Fri Sep 6 , 2019
साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित 05 सितंबर 2019 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह बाखूबी सम्पन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 05 बजे से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के शुभ बेला पर मुख्य अतिथि डॉ मीना भट्ट जी,डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे जी,विशिष्ट अतिथि डॉ कैलाश मंडलोई कदंब […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।