Read Time2 Minute, 0 Second
वतन के दीवाने निकल पड़े !
रंग अपना जमाने निकल पड़े !!
ऐसे वीरों को शत शत नमन है !
लाज वतन की बचाने निकल पड़े !!
मुसीबत सदा खुद ही सहते रहें वो !
और औरों को हँसाने निकल पड़े !!
देख लो कितने जांबाज है वो सिपाही !
हौसला खुद का बढ़ाने निकल पड़े !!
बंदूक लिए …..बढ़ते ही रहें है वो !
दुश्मन को धूल चटाने निकल पड़े !!
ललकारा कितना … हुंकार है दम !
हम है हिंदुस्तानी बताने निकल पड़े !!
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
463
Thu Jul 25 , 2019
कैसे कह दूं कि मैं पीता नही हूँ। रोज जीने के लिए में पीता हूँ। जिंदगी में इतना सहा है हमने। न पीते तो कब के मर गए होते।। बहुत जालिम हैं ये दुनियां । बिन छेड़े लोग रह नहीं सकते। शांति से वो जीने नहीं देंगे। उन्हें जख्मो पर […]