Read Time2 Minute, 7 Second
बहुत प्यारी है तेरी हंसी।
जिस का में दीवाने हूँ।
मुस्कराती हो हल्का सा तुम ।
फूल दिल में खिल जाते है।।
कसम खुदा की क्या बनाया है।
लगता है फुरसत में तुम्हें सजाया है।
कुछ तो किया होगा तुमने ?
तभी तो खुदा ने इतना सुंदर बनाया हैं।।
बहुत नसीब वाला होगा वो।
जिसको मिलेगा प्यार तेरा।
मैं तो कब से दिवाना हूँ तेरा।
पर तेरा मुझ को कुछ पता नहीं ।।
डरता हूँ तुझे छूने से मैं।
कही कोई दाग न लग जाये।
खुदा की ये मूरत बिगड़ न जाये।
और इल्जाम इसका हम पर न आये।।
इसलिए देखकर ही प्यार करता हूँ।
दिल की बातें दिल से करता हूँ।
क्योंकि में बेपनाह मोहब्बत करता हूँ।
पर इस जमाने से डरता हूँ।।
#संजय जैन
परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।
Post Views:
666
Fri Jun 28 , 2019
कबिरा इतना लिख गये, क्या लिख्खे हम यार । उसने तो की साधना, हम करते व्यापार।। तुलसी जैसा तप कहॉ, कहॉ कलम में भार। अब घसियारे कलम के, मांगे पद दरबार ।। मीरा ने श्रंगार में, जपा कृष्ण का नाम । आज सुरीले कंठ की, चाहत केवल दाम ।। सूर […]