Read Time45 Second

उद्वेलित अश्रु
अधर है मौन
ये मायावी लोक
इसमें तेरा कौन
और मेरा कौन…..!
हृदय में कुंठा
ईर्ष्या है चंहुओर
ये मायावी लोक
इसमें तेरा कौन
और मेरा कौन…..!
भेदभाव है व्याप्त
बस कुचल कर
आगे बढ़ने की होड़
ये मायावी लोक
इसमें तेरा कौन
और मेरा कौन…..!
प्रेम बस नाम का
दिखावे की है डोर
ये मायावी लोक
इसमें तेरा कौन
और मेरा कौन…..!
न रख उम्मीदें
न रख मोह
ये मायावी लोक
इसमें तेरा कौन
और मेरा कौन…..!!
#निशारावलछत्तीसगढ़
Post Views:
636