Read Time28 Second

ले,
टोपी,
पहन,
वादा कर,
खींसे निपोर,
गली-गली घूम,
फिर से वोट मांग.
दे,
वोट,
जरुर,
पर सोच,
योग्य है कौन ?
बटन दबाना
सोच-समझकर.
खें,
नैया,
देश की,
देशभक्त,
ईमानदार,
उम्मीदवार हो,
ऐसे को तू ‘वोट’ दें.
आ,
चल,
निकल,
हो निर्भीक,
मत-दान दे,
सरकार बना,
लोकतंत्र को बचा.
#पूनम (कतरियार)
Post Views:
609