Read Time50 Second

अल्फाजो का अपना मोल अनोखा है,
पन्नो पर है बिन बोले,पर इनका बिन
बोले भी दूसरे पर प्रहार करने का सच
में अंदाज अनोखा है।
अल्फाज जो कुछ समझाना चाहते है
किसी को,इनका उन्हें खुद को समझाने
का अंदाज अनोखा है,बिन बोले ये नस्तर
सा चुभे लोगो को,सचमुच इनका अंदाज
अनोखा है।
एक बार जो लिखे गए पन्नो पर अल्फाज
फिर उन्हें कोई कितना भी मिटा ले,वो जो
मिटने से पहले , मिटाने वाले को उनकी
दिखा देते है औक़ात,सचमुच उन
अल्फाजो का अंदाज अनोखा है।
#नीरज त्यागीग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश )
Post Views:
715