बन रहा हिन्दी प्रसार के लिए सूचना तंत्र, हिन्दी आन्दोलन को मिलेगा बल

0 0
Read Time4 Minute, 44 Second

बन रहा हिन्दी प्रसार के लिए सूचना तंत्र, हिन्दी आन्दोलन को मिलेगा बल

IMG-20181003-WA0042

#राजनैतिक दलों के आई टी सेल की तरह हिन्दी के लिए काम करेगा सूचना प्रौद्योगिकी प्रकल्प

इंदौर । मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए किए जा रहे आन्दोलन को गति देने व हिन्दी सूचना तकनीक को मजबूत कर हिन्दी प्रचार को बल देने के लिए संगणक योद्धा तैयार करना आरंभ कर दिया गया है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने कहा कि प्रत्येक संगणक योद्धा हिन्दी युग की स्थापना के लिए एक सिपाही की तरह कार्य करेगा और संगठन रूपी गढ़ की सुरक्षा का दायित्व लेगा।
उन्होंने कहा कि आज 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है तथा युवाओं में सोशल मीडिया अत्यंत लोकप्रिय है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए हिन्दी के प्रचार के लिए भी सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। इसके तहत सटीक और प्रामाणिक तथ्यों के माध्यम से हिन्दी के प्रचार की विविध युक्तियों का उपयोग किया जाएगा । साथ ही, भाषा की वैज्ञानिक और बाजारमूलक छवि को बनाने का भी प्रयास होगा जिससे हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के प्रयासों को बल मिलेगा ।

संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन ने आगामी छह महीने के समय को हिन्दी सूचना तकनीक प्रकोष्ठ के प्रत्येक संगणक योद्धा के लिए परीक्षा की घड़ी बताते हुए कहा कि इस परीक्षा में उनका उत्तीर्ण होना काफ़ी हद तक हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के उद्देश्य को सफलता की ओर ले जाएगा।

प्रकोष्ठ के संयोजक कमलेश कमल का दायित्व होगा – हिन्दी के बारे में सटीक, शोधपरक और प्रामाणिक तथ्यों को जनमानस के बीच पहुँचाने के लिए संगणक योद्धाओं को तैयार करना तथा हिन्दी के मानक शब्दों और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी प्रसारित करना ।

इस प्रकोष्ठ से जुड़े दल का कार्य होगा : तथ्यों और तकनीकी दक्षता के साथ हिन्दी के बारे में आधार बनाना और जनता को हिन्दी की महत्ता से अवगत कराना। इसके साथ ही, ये सभी यह भी तय करेंगे कि हिंदी से जुड़े किन विषयों और विचारों का समावेश करना है तथा मीडिया और सोशल मीडिया में किस तरह प्रसारित करना है।

सक्रियता से संभव है परिवर्तन

संस्थान द्वारा भारत के प्रत्येक राज्य में संगणक योद्धाओं का दल तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में इस प्रकल्प में प्रत्येक राज्यों से लोग जुड़ रहें है, और 500 से अधिक लोग बतौर संगणक योद्धा कार्य करना आरंभ भी कर चुके हैं।
स्पष्ट है कि इस प्रकल्प का उद्देश्य राजनैतिक दलों की तर्ज पर हिन्दी भाषा के लिए विश्व में पहली बार जनजागृति और हिन्दी के वैज्ञानिक और तथ्यात्मक आधार का प्रचार करना है। इसके अलावा, राजनीतिक दलों के आईटी सेल की तर्ज पर हिंदी से जुड़ीं बातें प्रचारित करना, जनता को जागरुक करना भी इस प्रकोष्ठ का कार्य है ; जिससे हिंदी को वह सम्मान मिल सके जिसकी वह अधिकारिणी है। ऐसे कार्य में सूचना तकनीकी की महती भूमिका को भी ध्यान में रखना है। हिन्दी के सम्मान में हर भारतीय को मैदान में उतार कर हिन्दी भाषा को जनभाषा बनाने के लिए कार्य करना ही सर्वोपरि है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तनहा

Wed Oct 3 , 2018
तनहा होने का अहसास अब नहीं होता तू ही बता तू मेरे साथ कब नहीं होता ========================== मिले जितना भी उससे ज्यादा माँगता है ये क्यों इंसान कभी बे-तलब नहीं होता ========================== किसी को भी फिज़ूल समझने की भूल न कर इस जहाँ में कुछ भी बे-सबब नहीं होता ========================== […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।