फ़िल्म समीक्षा- once again

0 0
Read Time4 Minute, 42 Second
rashmi malviy
औरत अपने जीवन में से नमक निकालकर खाने में कब डाल देती है वो खुद नहीं जानती..
और सालों साल जीती है स्वादविहीन जिंदगी…
हमारे यहाँ हर शख्स खूब सारे character certificate  रखता है साथ में …किसी भी वक़्त ,हर कहीं ,किसी भी नुक्कड़ पे ,गली में ,चौराहे पर जरूरत पड़ सकती है …और हाँ फेस बुक पर भी।
इस एक काम को पूरी ईमानदारी और शिद्दत से निभाता है समाज और वो चार लोग….
जिनके कहने का डर पैदा होते समय से मरने तक बना रहता है।
एक औरत है, जो रेस्तरां चला लेती है
जो छोटे बच्चों को अकेले बड़ा कर लेती है
जो एक हाथ में करछी और एक में कार की स्टेरिंग रख लेती है..
वो सब कर सकती है ….
बस अपने अकेलेपन का साथी नही ढूढं सकती..
जिसकी खून पसीने की कमाई खा सकते हैं लेकिन उसका अकेलापन नही देख सकते। उसी के हाड़ मांस से बने बच्चे भी नही ।
सबसे पहले तो परिवार में वही बच्चा जो पापा को अपनी शादी पर मिस तो करता है लेकिन माँ के जीवन की शून्यता नहीं देख पाता।माँ को कटघरे में खड़ा तो करता है लेकिन ढाल नहीं बन पाता।तलवार बनकर उसके चीथड़े उड़ाने  में सबसे पहला आदमी अपना खुद का बेटा हो तो फिर कहना ही क्या …
Once again…ये एक फ़िल्म बिल्कुल भी नहीं है ये दो अकेले लोगों का अकेला मन है जीवन है ।जो साथ होना तो चाहते हैं लेकिन दुविधा भी है ,समाज भी।
कहते हैं मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। लेकिन ये समाज सामाजिक बिल्कुल भी नहीं है। ये समाज किसी को दोबारा जीने का मौका नहीं देता।
पहला मौका भी किस्मत वालों को ही मिलता है
एक बार फिर…
नहीं ,क़भी नहीं,बिल्कुल नहीं…
शेफाली जी अपनी पूरी सुंदरता के साथ मौजूदगी दर्ज कराती हैं एक अकेली औरत है लेकिन बेचारी कही से भी नहीं ।साधारण होना जैसी सुंदरता कोई नही।
नीरज कबि जी अपनी पूरी संजीदगी के साथ इसमे एक पिता भी है और एक अकेले पुरुष भी ,ऐसा कौन होगा जो साथ ना चाहे।
चाहना गलत भी नहीं।
फ़िल्म एक लय में चलती है दरअसल आप जब इसे देखते हैं तो ऐसा लगता है कि घर की छत पर खड़े होकर पास के घर में सब होता हुआ देख रहे हैं।सब आसपास का जान पड़ता है ।नाटकीय कुछ नहीं लगता ।और बहुत शोर करने वाले इस समय में पत्थर पर मसाले ,चटनी पीसने की ,तड़के की और बहुत खूबसूरत फ़ोन पर एक दूसरे की शांत आवाज़ सुनाई देती है ….
और दोनों कलाकारों का सधा हुआ अभिनय नही है मानो सच में अकेलेपन की खामोशी को जीते नज़र आते हैं।आँखे ही ज्यादा बोला करती हैं वैसे अगर कोई पढ़ पाए।
तारा एक अकेली नही है ना जाने कितनी तारायें हैं जो मसाले हाथ से मसल कर उसे सूंघ कर ही खुश हो जाती हैं की महक है अभी।
भूत जब तक प्यार नहीं करता वो इंसान कैसे बनेगा…
चारों तरफ भूत ही भूत हैं या फिर बनिया ,जीने का मकसद ही हिसाब किताब !!
बाकी मुंबई है हर जगह और अपने पूरे खूबसूरत रूप में है  खासकर मुंबई की रात ….
जो वाकई बहुत खूबसूरत होती है हंसती खिलखिलाती, जीवंतता से सरोबार…
समंदर के होने का बहुत घमंड है मुंबई को…
सहमति एक जर्रा है और असहमति पूरा आसमान…
मगर सुनो …एक बार फिर…
रश्मि मालवीय
#रश्मि मालवीय
परिचय: रश्मि मालवीय
 इंदौर(मध्यप्रदेश)
समाज शास्त्र में परास्नातक
लाइब्रेरी साइंस में स्नातक
शिक्षा में स्नातक
पिछले 13 वर्षों से पुस्कालयध्यक्ष के पद पर कार्यरत व हिंदी  साहित्य से लगाव है |
कई पत्रिकाओं एवं  वेब पत्रिकाओं में कविता प्रकाशित होती है|

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मायका

Mon Oct 1 , 2018
कैसा हो मायका कहते है….. माँ बिना कैसा मायका ? मैं कहती हूँ….. भाई बिना नहीं मायके का जायका I कहते है….. घर की दीवारें बचपन की याद दिलाती है I मैं कहती हूँ….. भाई तेरी एक हँसी मेरा बचपन नया कर जाती है I कहते है….. मैके की चाह […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।