Read Time1 Minute, 18 Second
उम्र कुछ खिंची खिंची सी लगती है
बनावटी हाव भाव
चेहरे पर पुती वरिष्ठता की परिभाषा
ड्रेस कोड की खड़ी पंक्तियाँ
मोटे लेंसों के परिधि पर खड़ा खड़ा
देखता हूँ मैं
सबकुछ पीछे जाते हुए
सिमटे हुए बचपन को
कैशोर्य का विद्रोह को
और समाज के नजरो से दबे वर्तमान को
आईने लगाये चेहरों में अपना प्रतिबिम्ब
उदास व धुँधला नज़र आता है।
मेरे वजूद के टुकड़ों की अठखेलिया
मेरे किरदार को खण्डित करती हैं
आँखे चमक उठती हैं
जिम्मेदारियां सर पर सवार होती हैं
और जिन्दगी चल पड़ती है…
#अतुल पाण्डेय
परिचय-
नाम -अतुल कुमार पाण्डेय ‘यायावर ‘पिता का नाम- श्री वेद प्रकाश पाण्डेय ।पता-ग्राम पोस्ट बभनौली पाण्डेय,लार,देवरिया,उप्र।२७४५०२। योग्यता -गणित स्नातकोत्तर ,शिक्षा स्नातक ;प्रवक्ता_-श्री रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय सलेमपुर ।
Post Views:
658