Read Time33 Second

हाँ से खीर बनकर आ रही है ।
यहाँ खिचड़ी खिलाई जा रही है ।
इरादा था जहाँ पर हाइवे का
लो पगडंडी बनाई जा रही है ।
किया था वायदे में बाँस पूरा
लो अब लाठी थमाई जा रही है ।
कहा था पेड़ पीपल के लगेंगे
वहाँ तुलसी उगाई जा रही है ।
जहाँ करना था मिलकर काम सबको
वहाँ फाइल घुमाई जा रही है ।
दिखाया बिल में अंग्रेजी दवाई
यहाँ लकड़ी सुंघाई जा रही है ।
#दिवाकर
Post Views:
665