Read Time1 Minute, 26 Second
धामनोद |
हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जनसमर्थन अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन अविचल ने धार सांसद सावित्री ठाकुर से भेंट की और समर्थन प्राप्त किया| धामनोद स्थित सांसद सावित्री ठाकुर के निज निवास पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय सचिव कैलाश बिहारी सिंघल, अपराधों की दुनिया के संपादक जितेन्द्र वामने, धामनोद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामलाल यादव, सहायक संपादक विक्की शर्मा ने भेंट की|
सांसद श्रीमति ठाकुर ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए पूर्ण समर्थन देते हुए संसद में प्रश्न उठाने की बात कही|
उन्होंने ‘हिन्दी के सम्मान में हर भारतीय मैदान में’ का समर्थन किया| साथ ही सांसद ठाकुर को डॉ. जैन का काव्यसंग्रह काव्यपथ भेंट की