Read Time2 Minute, 22 Second
मनुज श्रेष्ठ के कर कमलों को
लिखने का अधिकार मिला
माँ श्वेता का वरदान मिला
लेखनी को सम्मान मिला
शब्दों को अनुपम जहान मिला
उड़ने का अरमान मिला
मन पँखों को आसमान मिला ।
लिखने का अधिकार मिला ।।
सपनों को है आकार मिला
खुशियों का संसार मिला
कल्पना रूप साकार मिला
सबका नेह अपार मिला ।
आशीषों का भंडार मिला
कामना़ को सत्कार मिला ।
मनुज श्रेष्ठ के कर कमलों को
लिखने का अधिकार मिला ।।
#डॉ रीता सिंह
परिचय –
डॉ रीता (असि. प्रोफेसर )
राजनीति विज्ञान विभाग
एन के बी एम जी ( पी. जी.) कॉलेज ,
चन्दौसी (सम्भल) , उत्तर प्रदेश
साहित्यिक परिचय –
‘अन्तर्वेदना ‘ नाम से एक काव्य संग्रह प्रकाशित ।
साहित्य अमृत , कादम्बिनी , मुक्ता , सरिता , हस्ताक्षर वेब पत्रिका , प्रेरणा अंशु आदि पत्रिकाओं , विभिन्न समाचार पत्रों , शोध पत्रिकाओं आदि में काव्य रचनाओं , आलेखों व शोध पत्रों का प्रकाशन ।
वर्तमान सृजन , अखिल भारतीय आध्यात्मिक साहित्यिक काव्यधारा , काव्यामृत , शुभमस्तु , प्यारी बेटियाँ , धामपुर के कवि एवं साहित्यकार आदि साझा काव्य संग्रहों में काव्य रचनाओं का प्रकाशन ।
नवोदित साहित्यकार मंच , कवितालोक व आगाज़ आदि विभिन्न साहित्यिक मंच द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचना सम्मान से सम्मानित , अखिल भारतीय आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा व विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा ‘ काव्य प्रज्ञा ‘ व ‘ साहित्य मनीषी , साहित्य सृजक ‘ आदि ‘सम्मान से सम्मानित , अक्षर प्रकाशन आदि द्वारा सम्मानित ।
पता – नई दिल्ली
Post Views:
504
Wed Jun 20 , 2018
घायल जिस्म में जान अब भी बाकी है, कहता है पाना है जो मुकाम वो अभी बाकी है। बेशक आज कमज़ोर है घायल है मगर खुदसे लड़ने को राज़ी है, बहुत तडपा है ज़िन्दगी में आगे और तड़पना पड़े तो कोई गम नहीं के पाना है जो मुकाम वो अभी […]