मैंने एक शख्स देखा बड़ा ही भोला–भाला, वही आंख वही नाक वही नयन नक्श, मैंने वही देखा जो दिखाई दिया एक नेक इन्सान देखा। अंदर झांककर देखा वो बड़ा ही भद्दा–सा शैतान था, जो हर किसी को धोखेबाज–फरेबी कहता था सिवाय अपने; मैंने अपने में वो शैतान देखा स्वार्थ देखा। हैं हम महापापी चेहरे पे मुखौटा लगाकर रहते हैं, दूसरों को प्रवचन देते ढोंगीराम देखा ll […]
raju
नही हैं छाया पेड़ों की, जो है उसका कर रहा हूँ नाश नाम मेरा विकास। औद्योगिकीकरण की चादर ओढ़े, घूमूं छोटे–बड़े शहरों में हरियाली है दुश्मन मेरी लगाता हूँ कारखाना,कर जंगल साफ़, संग प्रकृति खेल रहा हूँ ख़्वाब है मेरा अंधविकास, नाम मेरा विकास। कारखानों से निकले रासायनिक प्रदार्थ, देता हूँ नदियों में डाल जल प्रदूषण में है योगदान, लक्ष्य है महाविकास चाहे हो मानवता का ह्रास, प्रकृति को नियंत्रित करूँगा है मेरा ये थोथा अभिमान, नाम मेरा विकास। वृक्षों से ऊँची है इमारतें अपार, घर–घर में वाहन हैं दो–चार वायु विषैली जीवन नर्क समान मशीनें करेगी काम-धाम आलस्य का होगा अधिकार, बन जाएगा नाकारा इन्सान.. नाम मेरा विकास। है विनाशक यंत्र,अणु–परमाणु बम, संहारक सम्पूर्ण मानवता का अविष्कार किया कई देशों ने, वर्चस्व स्थापित,शक्ति–दर्शाने को प्रयोग हुआ मिट जाओगे नाम मेरा विकास।। […]