क्या खूब विकास मेरा देश कर रहा है,
गाँव का हर दूसरा बच्चा चप्पल को तरस रहा है,
एच्आईवी/टीबी/कैंसर तक को धूल चटा दी हमने,
अफ़सोस भूख से सिर्फ गरीब मर रहा है।
काबिल युवाओं से भरा पड़ा देश मेरा,
दुर्भाग्य कि,अंगूठा टेक के भरोसे सब,
दलित का विकास,योग्य को जगह नहीं..
हर योजना तो कुर्सी पर बैठा लूट रहा है।
जनता जुत रही कोल्हू के बैल की तरह,
हमारा पैसा तो मंत्रियों की यात्राओं में..
डिजिटल,विश्वगुरु,असहिष्णुता की बातों वालों,
कुपोषण,गरीबी..देश आग में जल रहा है।
सबकी बातें बड़ी-बड़ी,काम बहुत कम,
कुछ भी कहो,पर देश विकास कर रहा है।
#हरप्रीत कौर
परिचय : मध्यप्रदेश के इंदौर में ही रहने वाली हरप्रीत कौर कॊ लेखन और समाजसेवा का बेहद शौक है।आपने स्नातकोत्तर की पढ़ाई समाजकार्य में ही की है। कई एनजीओ के साथ मैदानी काम भी किया है। आपकी उपलब्धि यही है कि,2015 में महिला दिवस पर इंदौर की 100 महिलाओं में इन्हें भी समाजकार्य हेतु सम्मानित किया गया है। आप वर्तमान में महिला हिंसा के विरुद्ध कार्यरत हैं तो,कौशल विकास कार्यकम तथा जनजागरूकता के कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं।