नववर्ष तेरा मुझसे क्या नाता

0 0
Read Time3 Minute, 6 Second
vijaylakshmi
कैसे मनाऊं खुशियां,
नववर्ष! तेरा मुझसे क्या नाता ?
बिलखते भूखे बच्चे रोते,
सर्द ठिठुरती माता…
सड़कों पर किलकारी सोती
लिए सपनों में सन्नाटा,
अपमानित होती हर बाला
मन जब नोंचा जाता।
जर्जर काया मां की बोली
पूत क्यों न घर लाता,
उदास खड़ा पिता दरवाजे
मन को रहा मनाता।
संस्कार हुए क्यों बेगाने
क्यों भाषा से न नाता…।
कैसे मनाऊं खुशियां,
नववर्ष! तेरा मुझसे क्या नाता॥
धरती रुखी,नदिया सूखी,
चिड़िया,कोकिल-गइया रूठी।
घुला जहर हवा में ऐसा,
जीवन भी थर्राता
भूला मन राह भी अपनी,
धैर्य भी घबराता।
अपनेपन की बातें भूली,
प्रेम-प्रीत का नाता
स्वार्थ की गठरी को बांधे,
राही तू कित जाता
सच और ईमान भी छूटे,
योग्य न काम ही पाता।
कैसे मनाऊं खुशियां,
नववर्ष! तेरा मुझसे क्या नाता॥
कहाँ गई वो पड़ोसी बातें,
कहाँ गए गिल्ली-डंडे।
गुमे आम-चने भी अब तो,
चॉकलेट-पिज़्ज़ा है ललचाता
पगडंडियां गांव की सूनी,
पीपल-बरगद रोज बुलाता
चौपालों पर हँसी-ठिठोली,
अब चौपाटी पे जगराता।
खेत बगीचे चुप-चुप से हैं,
समय मॉल में बिक जाता
साथ बैठकर खाना भूले,
भाई,भाई पर गुर्राता।
कैसे मनाऊं खुशियां,
नववर्ष! तुझसे मेरा क्या नाता॥
दे सकता है वो रिश्ते,
वो जीवन की सौगातें तू।
भागदौड़ में भूल गए जो,
मधुर चांदनी रातें तू
सुबह सवेरे नमन बड़ों को,
और संध्या की बेला
भीड़ मशीनों की लगी है,
पर मन-सा रहा अकेला।
क्या तू लौटा सकता है,
आँखों के धूमिल सपने
दूर हुए जो तनिक बात पर,
वो मेरे सम्बन्धी अपने।
तभी मनाऊं खुशियां,
नववर्ष!तब तू मुझको भाता॥
कैसे कहूँ अपनों बिन,
जीवन नहीं सुहाता।
कैसे मनाऊं खुशियां,
नववर्ष! तेरा मुझसे क्या नाता॥

                                      #विजयलक्ष्मी जांगिड़

परिचय : विजयलक्ष्मी जांगिड़  जयपुर(राजस्थान)में रहती हैं और पेशे से हिन्दी भाषा की शिक्षिका हैं। कैनवास पर बिखरे रंग आपकी प्रकाशित पुस्तक है। राजस्थान के अनेक समाचार पत्रों में आपके आलेख प्रकाशित होते रहते हैं। गत ४ वर्ष से आपकी कहानियां भी प्रकाशित हो रही है। एक प्रकाशन की दो पुस्तकों में ४ कविताओं को सचित्र स्थान मिलना आपकी उपलब्धि है। आपकी यही अभिलाषा है कि,लेखनी से हिन्दी को और बढ़ावा मिले।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साल जाते हैं,तो आते भी हैं

Mon Jan 1 , 2018
साल जाते हैं,तो आते भी हैं। ग़र ये रोते हैं,तो गाते भी हैं॥ ग़म के सागर में डुबोया इनने, किन्तु अपने हैं,तो भाते भी हैं॥ वक्त में कुछ खटाई-सी भर के, अह़सास-ए-ज़िंदगी ये कराते भी हैं। ले के जाते हैं ग़र ख़ुशियाँ सारीं, तो ये सौगात नई,लाते तो हैं॥ झूमकर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।