सबसे प्यारी हमारी दोस्ती,
सबसे न्यारी हमारी दोस्ती।
दोस्ती ने रोते को गले लगाया,
गलत राह से हमें बचाया।
दोस्ती-दोस्ती कहने से,
कभी कोई दोस्त नहीं बनते।
दोस्ती करके तो देखो…,
सबसे अच्छी लगती है दोस्ती।
इस दोस्ती ने कभी रोने न दिया,
दोस्ती ने कभी बिखरने न दिया।
सबसे खुशहाल हमारी दोस्ती,
सबसे अनमोल हमारी दोस्ती।
दोस्ती-दोस्ती क्या है दोस्तों,
खुशियों की फुहार है दोस्ती।
सबसे अनमोल अरशद-सोहराब की दोस्ती,
अनोखी,अनमोल और प्यारी दोस्ती॥
#सोहराब अंसारी
परिचय : सोहराब अंसारी का जन्म १ जनवरी २००३ को बिहार में हुआ हैI इनके पिता बैग बनाने का काम करते हैंI वर्तमान में इंदौर में निवासरत सोहराब पागानिस पागा के सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हैI परिवार में बड़ा बेटा होने से पढ़ाई के साथ-साथ पिताजी के काम में भी हाथ बंटाने वाले सोहराब का सपना बड़ा होकर वैज्ञानिक बनने का हैl इनको विज्ञान के प्रादर्श और परियोजनाएं बनाना बहुत रुचिकर लगता है,जिसमें सभी शिक्षक भी सहयोग करते हैंl सोहराब को लिखने का काफी शौक हैl