मातृभाषाओं के लिए संघ ने कसी कमर

0 0
Read Time3 Minute, 25 Second

cropped-cropped-finaltry002-1.png 

भोपाल।

अंग्रेजी भाषा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में `मातृभाषा बचाओ अभियान` चलाएगा। संघ का मानना है कि अंग्रेजी माध्यम के बालवाड़ी (प्ले स्कूल),शिशु सदन (नर्सरी) और पूर्व-प्राथमिक विद्यालयों (प्री-प्राइमरी) के बढ़ते प्रभाव के कारण बच्चे अपनी मातृभाषा से दूर होते जा रहे हैं। इससे अगले दशकों में भारतीय भाषाओं के नष्ट हो जाने का ख़तरा नकारा नहीं जा सकता है। मातृभाषा से जोड़े रखने के लिए आवश्यक है कि,बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उन्हीं की मातृभाषा में दी जाए। अर्थात् मराठी,तमिल,कन्नड़,बांग्ला, ओडिया,गुजराती,मलयालम,नेपाली,पंजाबी,सिंधी या कोई भी अन्य क्षेत्रीय भाषा जानने वाले बच्चों को उन्हीं की भाषा में पढ़ाया जाए। इसके लिए देशभर के गैर-हिंदीभाषी प्रचारक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में भाग लेने के लिए भोपाल आ रहे हैं। वे यहां अपने-अपने राज्य के निवासियों के साथ उन्हीं की भाषा में बैठक करेंगे और उन्हें मातृभाषा बचाने सहित संघ के लक्ष्य से अवगत कराएँगे। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं को बचाए रखना है। संघ का मानना है कि,जब बच्चे की आयु मातृभाषा सीखने की होती है,तब उसे अंग्रेजी की बालवाड़ी में डाल दिया जाता है। इस कारण से उन्हें अपनी मातृभाषा का भी ज्ञान नहीं हो पाता हैl नई पीढ़ी के बच्चों,किशोरों और युवाओं में अपनी मातृभाषाओं का ज्ञान न के बराबर ही रह गया है,इसलिए परिवार में भी नई पीढ़ी के बच्चे अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 12 से 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक में इस तरह 12 समाज की बैठक भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर बुलाई गई है। इनमें खासतौर से दक्षिणभाषी राज्यों के तमिल,तेलुगू,मलयालम सहित गुजराती आदि समाज की बैठक होंगी। बैठक में मातृभाषा को बचाने के साथ संघ का परिचय भी लोगों को दिया जाएगा। संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक का मानना है कि,देश की जो नई शिक्षा नीति बन रही है,उसमें प्राथमिक तक की शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का विकल्प जोड़ा जाना चाहिए। उसमें अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ाई जाए, हमें आपत्ति नहीं,पर मूल शिक्षा `मातृभाषा` में ही होनी चाहिए।

(आभार-वैश्विक हिन्दी सम्मेलन,मुंबई )

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओम शांति

Thu Oct 12 , 2017
`ओम शांति` उदबोधन से करिए दिन की शुरुआत, यह मन्त्र है बहुत ही अदभुत बताए आत्म स्वरूप की बातl  शांत रहना स्वभाव है आत्मा का फिर क्यों मन होता अशांत, मूल स्वभाव में रहे आत्मा कर लो इसका ठोस उपायl  व्यर्थ के चिंतन से कर लो तौबा प्रभु में लो […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।