मैं हूँ एक किसान का बेटा
शहर को क्या करने जाऊंगा,
सुख-दुख सब सहकर मैं
जननी जन्मभूमि की सेवा में
जीवन अपना लगाऊंगाl
मैं हूँ एक किसान…ll
सुने हैं चर्चें मैंने भी शहरों के,
करते हैं नौकरी मर-मर के
चाहे हो त्योहार या बीमार,
छोड़ के अपना घर-परिवार
दिवस रोज एक-सा बिताते हैंl
मैं हूँ एक किसान…ll
बेहतर है अपने ही गाँव की मिट्टी में
उगाऊंगा कुछ ऐसीं फसलें,
फैलेगी खुशबू शहरों तक
जन-जन की भूख मिटाएगी,
फिर हो प्रसन धन की देवी
अदभुत सुख संपदा बरसाएगीl
मैं हूँ एक किसान…ll
खुद नहीं पहचान बनेगी
भीड़ शहरों से,गांवों में बढ़ेगी,
चर्चा चलेगी ऐसी चारों और
गर्व करूंगा अपने कर्मों परl
मैं हूँ एक किसान का बेटा,
शहर को क्या करने जाऊंगाll
परिचय : माधव कुमार झा दिल्ली के जहाँगीर पुरी में रहते हैं l आपकी जन्म तिथि २० अगस्त १९९२ तथा जन्म स्थान-गांव धेरूख पोस्ट बेनीपुर(बिहार) है l
Village Bhalpatty, Via Sakri, Dist Darbhanga 807139, Mob 9430247731