न करना परवाह जमाने की
सारी बंदिशें तोड़ आऊँगा
फर्ज निभाने रेशम डोरे की l
सास-ससुर सब सेवा कर,
निज पत्नी धर्म निभाना l
सदा ध्यान रख नारी सीमा का,
कुलकीर्ति सुयश बढ़ाना तुम l
परिवार तरूँ की डालों पर,
नित्य प्रेम पुष्प खिलाना l
परोपकार जल सिंचित कर,
दुखों के बागों में भी तुम,
हाथ पकड़ पिया सँग चलना l
फिर राह अगर विपत्ति का भवंरा,
गीत गुनगुनाए कोई
बांध डोर संग पवन संदेशा
मेरे शहर को छोड़ देना l
सारी बंदिशें तोड़ आऊँगा,
फर्ज निभाने रेशम डोरे की l
हँस-हँस के तू डोली चढ़ना मेरी बहना…ll
परिचय : माधव कुमार झा दिल्ली के जहाँगीर पुरी में रहते हैं l आपकी जन्म तिथि २० अगस्त १९९२ तथा जन्म स्थान-गांव धेरूख पोस्ट बेनीपुर(बिहार) है l