रूह का पोस्टमार्टम

0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

आज ऊपरी मंज़िल
से गिरने वाली,
मृत्यु के आगोश में
समाने वाली,
उस दुर्भाग्या का
पोस्टमार्टम है।
कोई कह रहा है हत्या है, कोई आत्महत्या?
उस दुर्भाग्या की रूह
शरीर के आसपास
ही घूम रही थी।
ख़ामोशी से सोच
रही थी,
काश! कोई ऐसा
कानून होता
जो मेरे मन का
भी पोस्टमार्टम
करने का
आदेश देता और
वह देखता मेरी
अधूरी-सी
ज़िंदगी को,
मेरे दफ़न हुए
ख़्वाबों को और इसके ज़िम्मेदारों को
परत-दर-परत
जब उघड़ती मेरी
ज़िंदगी
तब सबसे पहला-पहला गुनहगार होता
मेरा पिता।
उसके लिए मैं
सिर्फ़ एक बोझ-सी
गठरी थी।
जिसे माथे से उतारना था।
बस उसने मुझे एक
बेदर्द को ब्याह दिया।
उस दानव ने हर रात
मेरे शरीर को
चोटिल किया।
वहीं मेरी आत्मा को
जार-जार रोने पर
विवश किया।
मेरी ममता
बिलखती थी।
वह गर्भपात
कराता था,
क्योंकि गर्भ में
बिटिया होती थी।
मैं जितना रोती
वह उतना ही हँसता।
मेरी छोटी-सी
चाहत थी।
कभी वह मुझे
प्यार से मेरा
नाम तो ले,
पर वह हर बार मुझे
ठोकरों से ही जगाता,
मैं हड़बड़ाई-सी
खड़ी रहती गुलामों
की तरह,
वह मेरी भावनाओं
को रौंदता रहा
हुक्मरानों की तरह।
मैं प्यासी थी
पर पानी की नहीं।
मैं भूखी थी,
पर रोटी की नहीं।
भले ही न बोले
पर एक बार मुझे
प्यार से देख तो ले!
अपने आप को
दिलासा देती,
शायद इन्हें प्यार का
इज़हार नहीं आता है।
पर मैं हतप्रभ तो तब
हुई जब मैंने सुना
वह किसी और से
प्यार करता है।
मैं डूब-डूब कर
निकालती रही,
स्वयं की कमियाँ।
मंथन में यही
निकला
मैं ख़ामोश थी,
मुखर नहीं।
मैं सहनशील थी,
उतावली नहीं।
मेरा समर्पण
मुखौटा नहीं था।
मेरा त्याग कुछ
माँगता नहीं था।
मेरे संस्कारों की
लक्ष्मण रेखा थी।
मैं देखती हूँ
मेरे साथ कई
अतृप्त रूह खड़ी हैं।
आंसू का सैलाब-सा
आया हुआ है।
सब भोग्या हैं।
दारुण दुख में
आकंठ डूबी हुई।
आज एक औरत फिर
सिर्फ़ रूह
रह गई है ।
धैर्य की पराकाष्ठा को
पार करके।
कल चाहे कुछ भी
सिद्ध हो
आत्महत्या या हत्या!
वह भी मेरे जीवन की
तरह एक गुत्थी
बनकर रह जाएगी।
सिर्फ़ गुत्थी बनकर रह जाएगी।

विनीता तिवारी

इंदौर, मध्यप्रदेश

matruadmin

Next Post

पद्मश्री सुशील दोशी को इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस में किया शामिल

Sat Nov 22 , 2025
हिन्दी क्रिकेट कॉमेंट्री में सबसे पहले विख्यात कमेंट्रेटर है श्री दोशी नई दिल्ली। हिंदी में पहले क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर ऐतिहासिक योगदान देने और स्पोर्ट्स कमेंट्री के सिद्धहस्त योगदान के लिए पद्मश्री सुशील दोशी को इंग्लैंड के प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस में शामिल किया गया है। उनकी शानदार […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।