
दिल्ली। मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय सचिव भावना शर्मा को दैनिक हमारी वाणी एवं सारा सच द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि फैशन आइकॉन प्रोमिला सिंह, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के सचिव व प्रधान संपादक सारा सच अहमद सिद्दीकी, शिक्षा शास्त्री अवधेश तिवारी, निज़ामी ब्रदर्स, वरिष्ठ पत्रकार जावेद रहमानी व
सामाजिक कार्यकर्ता नमिता नमन मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि हिन्दी सेवा और हिन्दी आंदोलन में सक्रिय सहभागिता व राष्ट्रव्यापी ‘घर-घर पुस्तकालय अभियान’ संयोजक के रूप में भावना शर्मा के अतुलनीय कार्यों के लिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिखा जैन सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्य परिवार व हिन्दीयोद्धाओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं।