Read Time54 Second

इन्दौर। निमाड़ के गौरव एवं अपनी सर्जना से निमाड़ी बोली को पहचान दिलवाने में महनीय भूमिका निभाने वाले साहित्यकार जगदीश ‘जोशीला’ को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री से सम्मानित किया। पद्मश्री अलंकरण के उपरांत इन्दौर में प्रथम नगर आगमन पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा श्री जोशीला का अभिनन्दन किया गया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, डॉ. अखिलेश राव, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकांत पण्डित एवं निमाड़ी कवि पारस बिरला ने श्री जोशीला का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
Post Views:
118