संस्था विद्यांजलि भारत मंच का 8 वां वार्षिक आयोजन संपन्न, प्रतिभाएं हुई सम्मानित

1 0
Read Time4 Minute, 30 Second

उज्जैन | ललिता महात्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ नृसिंह घाट उज्जैन में आयोजित “महारथी विराट कवि सम्मेलन, वेबसाइट विमोचन एवं सम्मान समारोह 2023 भव्य रूप से संपन्न हुआ कार्यक्रम के संरक्षक पूज्य गुरुदेव आचार्य उमेश शर्मा जी महाराज, विशेष अतिथि स्वामी मुस्कुराके जी के विशेष आथित्य में ओजस्वी युवा कवियों का बहतरीन काव्यपाठ हुआ एवं सम्मान प्राप्त किया

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के नन्हे बटुको के वैदिक मत्रोच्चार द्वारा हुई l दो सत्र में आयोजित इस भव्य आयोजन के अंतर्गत वर्ष 2023 के कुल 27 सम्मान संस्था द्वारा प्रदान किये गए जिसमे वरिष्ठ साहित्यकार श्री हेमंत श्रीमाल जी, श्री हरेराम वाजपई जी, श्री प्रदीप नवीन जी को (धरोहर सम्मान 2023) वरिष्ठ साहित्यकार श्री देवकृष्ण व्यास जी, श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया जी, श्रीमती मीरा जैन जी को (साहित्य गौरव सम्मान 2023) श्रेष्ठ सम्पादन एवं सक्रिय लेखन हेतु श्री संदीप सृजन जी, श्री विनीत शुक्ला जी को (कर्मयोगी सम्मान 2023), प्रदेश की पहली महिला चालकों में ऋतू नरवाले, निशा शर्मा, मुस्कान बोरासी को (सारथी सम्मान 2023), मानसेवा हेतु हेतु श्री दिनेश श्रीवास्तव जी, संगीतकला हेतु श्रीमती श्रद्धा जगताप, नृत्यकला हेतु सुश्री अवनि शर्मा जी, गौसेवा हेतु सोनाली पंवार जी, नारी परमेश्वरी पुस्तक हेतु कमलेश परदेशी जी को संस्था का प्रचलित (महारथी सम्मान 2023) प्रदान किया गया प्रथम सत्र में उक्त गतिविधियों का श्रेष्ठ संचालन कवि अवनीश पाठक सूर्य ने किया ।

भव्य आयोजन के अंतर्गत श्रेष्ठ काव्यपाठ हेतु पधारे कवियों में नितेश व्यास जी भोपाल, मौसम कुमरावत जी सनावद, समर्थ भावसार जी उज्जैन, रिया मोरे जी इंदौर, पंकज प्रखर जी सिंघाणा, मीमांशा भार्गव जी उज्जैन, अमन शशांक जीउत्तरप्रदेश, रुद्रांश राव अनुज जी गौतमपुरा शामिल हुए जिन्हे संस्था द्वारा “महारथी सम्मान 2023” प्रदान किया गया l द्वितीय सत्र में श्रेष्ठ संचालन एवं काव्यपाठ कवि अमित चौहान “अभ्यंकर” इंदौर ने किया l

संस्था विद्यांजलि भारत मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूत्रधार दामोदर विरमाल ने बताया की कार्यक्रम के विशेष सहयोगी के रूप में कवि प्रशांत व्यास रूद्र, कवि विवेक दुबे रहें एवं मिडिया कवरेज प्रभार श्री रविभूषण श्रीवास्तव जी ने संभाला कार्यक्रम में कवि सुनील सिपाही जी, कवि राहुल बजरंगी जी, कवि पंकज प्रजापत जी, कवि श्रींकांत सरल जी, समीक्षा जी स्पीक उज्जैन सहित उज्जैन इंदौर के कई वरिष्ठ साहित्यकार एवं सुधि श्रोतागण एकत्रित हुए, आयोजन के मध्य संस्था विद्यांजलि भारत मंच की वेबसाइट (www.vidhyanjalibharatmanch.in) एवं कमलेश परदेशी जी की पुस्तक (नारी परमेश्वरी) का विमोचन हुआ l अंत में संयोजक प्रशांत व्यास ने आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम उपरांत सभी ने सात्विक भोजन प्रसादी ग्रहण की l

matruadmin

Next Post

मातृभाषा द्वारा रामलला मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा विशेष कविता लेखन प्रतियोगिता में यशोधरा भटनागर विजेता

Tue Jan 16 , 2024
इंदौर। राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पर साहित्य अनुराग के उद्देश्य से मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देवास की लेखिका यशोधरा भटनागर विजेता रहीं। मातृभाषा डॉट कॉम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘उक्त कविता […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।