मीडिया विमर्श का विशेषांक मीडिया का इंदौर स्कूल का लोकार्पण

2 0
Read Time6 Minute, 2 Second

इंदौर ने दिये भारतीय पत्रकारिता को चमकते सितारे: प्रो. द्विवेदी

इंदौर। इंदौर के पत्रकारों ने युग प्रवर्तन किया है। भाषा, भाव और संदेश का जितना सुंदर समन्वय इंदौर की पत्रकारिता करती है उतना कहीं और नहीं हो सकता। यह शहर सभी को आत्मसात करता है। इंदौर के लोग मूल्यों के प्रति समर्पित हैं और यही कारण है कि इंदौर से प्रकाशित हो रही पत्रिका ‘वीणा’ अपने प्रकाशन की शताब्दी पूर्ण कर रही है। इंदौर के जो पत्रकार दिल्ली और मुंबई गये, वे अपने साथ मालवा और इंदौर के भाषायी संस्कार लेकर गये। इंदौर ने भारतीय पत्रकारिता को चमकते सितारे दिए हैं। यह बात आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के अंतर्गत वीणा संवाद केन्द्र में मीडिया विमर्श का विशेषांक ‘‘मीडिया का इंदौर स्कूल’’ का लोकार्पण के अवसर पर कहीं।
उन्होंने कहा कि इंदौर किसी को पराया नहीं मानता, जो यहां आता है वो यहां बस जाता है। इंदौर सांस्कृतिक शहर है। जो शहर बांधता है, वही रचाता भी है। दिल्ली में बैठकर भी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र माथुर इंदौर के बारे में सोचते थे और उनमें इंदौर बसता था। माणिकचंद बाजपेयी और प्रोफेसर कमल दीक्षित यह बता सकते हैं कि पत्रकार कितने सरल होते हैं। यह इस शहर का सामर्थ्य है यहां से इतने गुणवान पत्रकार आते हैं।
उन्होंने बताया कि मीडिया विमर्श भाषाई सद्भावना को रेखांकित करने का काम कर रहा है। मीडिया विशेषांक ने विविध विषयों पर अंक निकाले हैं। इंदौर में बहुत सीखने को मिलता है और आज भी सीखने को मैं सीखकर लौट रहा हूँ। प्रोफेसर द्विवेदी ने इंदौर के तमाम दिवंगत पत्रकारों और उनकी पत्रकारिता के काम का उल्लेख भी किया।
समिति के प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर ने कहा कि आज देश में हिंदी पत्रकारिता का सबसे ज्यादा दबदबा इंदौर का है। जैसे संगीत का घराना होता है वैसे ही इंदौर पत्रकारिता का घराना है। इंदौर में जिन पत्रकारों ने जन्म लिया या जिन्होंने यहां काम किया उन्होंने इस घराने को समृद्ध बनाया। यहां के पत्रकारों को देखकर कोई कल्पना नहीं कर सकता कि वे कर्म से इतने बड़े होने के बाद भी कितनी सादगी रखते थे।
प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका वीणा के संपादक राकेश शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अब इंदौर का पूरा मीडिया स्कूल हमें एक किताब में पढ़ने और देखने को मिलेगा। प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने महत्वपूर्ण नारा दिया है कि पत्रकारिता समाधान मूलक होना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है। मीडिया को सांस्कृतिक और समावेशी होना चाहिए। सृजन और पत्रकारिता का काम यही है कि वह समाधान भी बताये। हम अपने शब्दों को मानक रूप में पेश करें वह काम पत्रकारिता का है।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला की प्रमुख डॉ. सोनाली नरगुंदे ने कहा कि मीडिया विमर्श ऐसी पत्रिका है जिससे रिसर्च स्कालर्स को विविध सामग्री मिलती है। संपादक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने अलग-अलग भाषाओं पर अंक निकाला है यह बधाई का विषय है। इंदौर अपने आप में पत्रकारिता का स्कूल है। प्रोफेसर संजय द्विवेदी की हर किताब का कवर पेज बहुत आकषर्क होता है। प्रिंट मीडिया को जीवंत बनाने में मीडिया विमर्श पत्रिका का विशेष योगदान है। संजय द्विवेदी जिस तरह से विषय को पेश करते हैं वो उसे पठनीय बनाते हैं। आईआईएम में महानिदेशक के कार्यकाल में आईआईएमसी में जर्नल प्रकाशित होने का श्रेय संजय द्विवेदी को ही जाता है।
कार्यक्रम का संचालन अंतरा करवड़े ने किया तथा वीणा केन्द्र की संयोजिका डॉ. वसुधा गाडगिल ने आभार माना। इस अवसर पर सर्वश्री सदाशिव कौतुक, प्रभु त्रिवेदी, संतोष मोहंती, अखिलेश राव, प्रदीप नवीन, अश्विन खरे, मुकेश तिवारी, डॉ. अर्पण जैन, अर्चना शर्मा, घनश्याम यादव, राजेश शर्मा, डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे, उमेश नेमा, डॉ रामकिशन सोमानी, विजय सिंह चौहान, सोहन दीक्षित, छोटेलाल भारती, संदीप पालीवाल, गौरव गौतम, नेहा उदासी, यशवंत काछी, आदि उपस्थित थे।

matruadmin

Next Post

चन्दा मामा पास के

Thu Aug 24 , 2023
भारतीय बाल साहित्य में वर्षों से ’चंदा मामा’ को इसी विशेषण के साथ हम सब ने प्रेम से मामा का स्थान दिया है। इसी रिश्ते को बलवती बनाते हुए सैंकड़ो कविताएँ रची गईं। कभी पूर्णिमा से अमावस की ओर जाते मामा को रूठते हुए मामा कहा गया तो कभी तिथि […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।