समिति में साहित्य जगत ने किया राष्ट्रकवि दिनकर को नमन
इंदौर। हिन्दी के कालजयी साहित्यिकारों को प्रति सप्ताह विशेष आयोजन में याद करने की परम्परा में मंगलवार को श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का पोस्टर लोकार्पित कर साहित्य जगत ने उन्हें याद किया।
समिति के प्रधानमंत्री श्री अरविंद जवलेकर की अध्यक्षता में व शोध मंत्री डॉ पुष्पेंद्र दुबे के आतिथ्य में पोस्टर का लोकार्पण हुआ।
स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रुपरेखा पर समिति के प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर ने कालजयी रचनाकारों के संदर्भ में किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। संचालन साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. पद्मा सिंह ने किया एवं आभार गिरेन्द्र सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. मनीषा शर्मा ने भाषा, विषय और साहित्य के दृष्टिकोण से उन्हें सर्वोपरि कवि बताया। डॉ. समता जैन ने कहा कि उनके साहित्य के प्रकाश से आज भी हम दैदीप्यमान हो रहे है। डॉ. अखिलेश राव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सुविधाओं से दूर रहकर साहित्य पथ को अपनाने वाले कवि रहे। मुकेश तिवारी ने कहा कि ऐसे साहित्यिक सूर्य कवि कभी अस्त नहीं होते है। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन अविचल ने दिनकर की कविताओं को प्रांजल मंत्र बताते हुए उनकी मृत्यु को इच्छा मृत्यु बताया।
डॉ अर्पण जैन ने अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भागलपुर के मांझा यूनिवर्सिटी से नौकरी छूट जाने के बाद रामधारी सिंह दिनकर जी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में जाकर अपनी मौत मांगी थी। मंदिर पहुंचकर उन्होंने रश्मीरथी का पाठ किया था, जो कई घंटो तक चला था। इस दौरान उनको सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आए थे। उसी रात दिनकर जी के सीने में तेज दर्द उठा और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी।
डॉ. मनीषा व्यास ने उनकी प्रसिद्ध रचना सिंहासन खाली करो की जनता आई सुनाई। मीना, गोदरे, मुकेश इंदौरी, नीति अग्निहोत्री, आशा जाकड़, शांता पारेख, आरती दुबे ने भी अपने विचार रखें। मणिमाला शर्मा ने उनकी एक कविता का पाठ किया तथा सुधा चौहान साहित्य पुरोधा कहते हुए कलम आज उनकी जय बोल कविता का पाठ किया।
इस अवसर पर समिति के प्रचार मंत्री हरेराम वाजपेयी, प्रबंध मंत्री घनश्याम यादव, प्रकाशन मंत्री श्री अनिल भोजे, शोध मंत्री डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे के अलावा सदाशिव कौतुक, रामचंद्र अवस्थी, डॉ. दीप्ति गुप्ता, दामिनी सिंह, विनीता तिवारी, डॉ. अंजुल कंसल, विजय सिंह चौहान, सुरेश कुलकर्णी, राजेन्द्र पांडे, नयन राठी तथा अभिजीत त्रिपाठी, छोटेलाल भारती, कमलेश पाण्डेय आदि के अलावा अनेक साहित्यकार मौजूद रहें।