मैं परिवर्तन की नदी हूँ

1 0
Read Time1 Minute, 27 Second

मैं किसी चीज का अनुसरण नहीं करता, मैं हर चीज से सीखता हूं, मैं बस निर्दोष रूप से बहता हूं।
नदी कोई नदी नहीं है। मैंने अपने पैर की अंगुली डुबो दी
अपने शांत पानी में अनंत तक तीसरी आयामी दुनिया में लहरें पैदा करने के लिए।

मैं फिर वापस आया मैंने अपने पैर के अंगूठे को उसकी तेज धारा में डुबो दिया अब यह कौन सी नदी है जिसे मैंने देखा, कल महसूस किया हे मेरे प्रिय।

आज, मुझे पता है कि नहीं
मैं इससे धैर्य, दृढ़ता और करुणा के साथ सीखूंगा। इसका नाम उपयुक्त है:

परिवर्तन की नदी
यह नदी जीवन है ~ मैं अब परिवर्तन को गले लगाता हूं।

मैं आराम की जगह बदलाव को चुनता हूं और बदलाव के साथ एक हो जाता हूं
सब स्थिर है, फिर भी सुसंगत नहीं है।

जीवन बदलता है, मैं इसके प्रवाह के अनुकूल हूं। मैं बस इसके साथ बदलता हूं ।

अनायास ही, जिस तरह नदी की तरह मैं चेतना के इस बड़े सागर में बहती हूं, यह जानते हुए कि यह प्रवाह मेरे भीतर है और मैं ही नदी और प्रवाह हूं।
मैं# हूँ#नदी#और#में# इसमें#एक#प्रवाह#

बिजल जगड
मुंबई

matruadmin

Next Post

वृक्ष हैं जीवन का आधार, यही है धरती का श्रृंगार - सपना

Mon Jun 7 , 2021
कलम की सुगंध छंंदशाला के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन कलम की सुगंध छंंदशाला के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में संस्थापक संजय कौशिक विज्ञात, अध्यक्ष-आ• बाबूलाल शर्मा विज्ञ,मुख्य अतिथि- आ• […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।