प्रकृति कहती

0 0
Read Time54 Second

प्रकृति कहती हमको बचा कर,
जीवन धरा पर सरस बना लो।
वृक्षों का तुम रोपण करके ,
वसुधा माँ को खूब सजा लो।

सागर ,नदियाँ स्वच्छ बनाकर,
जीवन अपना निर्मल बना लो।
पीपल ,बरगद, नीम लगाकर,
ऑक्सीजन तुम भरपूर पा लो।

गिलोय ,तुलसी घर में लगा कर,
तन मन अपना स्वस्थ बना लो।
आंवला,हल्दी,अदरख, उगाकर,
आरोग्य वाटिका घर में बना लो।

जीव जन्तुओं को आश्रय देकर,
पुण्य थोड़ा तुम भी कमा लो।
वृक्षों का पालन पोषण करके,
खट्टे – मीठे फल तुम खा लो।

कुदरत को दिए हैं जो घाव हमने,
वृक्षारोपण का मरहम लगा दो।
रुठ गई है जो कुदरत हमसे,
आज मिलकर फिर से मना लो।
स्वरचित
सपना (सo अo)
जनपद-औरैया

matruadmin

Next Post

सद्कर्म

Sat Jun 5 , 2021
मृत्यु का अर्थ स्वर्ग नही फिर क्यों स्वर्गीय कहते हो पाप किये जिसने बहुत उसे नर्क में नही बताते हो स्वर्ग जाएगा या नर्क में कर्म निर्धारण करते है परमात्मा तटस्थ है भाई भेदभाव नही वह करते है अगर चाहिए स्वर्गलोक सद्कर्म पथ पर चले चलो हर लोक संवर जाएगा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।