Jगाँधी नगर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच पर आजादी की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2020 को दो बजे दोपहर मे कार्यक्रम जश्न ए आजादी ऑन लाइन कवि सम्मेलन अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद तथा वाई स प्रेसीडेंट इंडियन लायंस गांधी नगर स्वर्णिम क्लब की ओर से हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था और जूम पर 25 कवि ओ को जश्न ए आजादी कवि सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपनी रचनाए प्रस्तुत की गयी थी तथा 15 अगस्त 2020 दोपहर मे दो बजे ऑन लाइन आयोजित कवि सम्मेलन में 93 कवि ओ ने जश्न ए आजादी कवि सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपनी रचनाए प्रस्तुत करके सभी प्रदेश के आजादी के रंग बिखरा कर रंगीन जश्न मनाया गया था,. इन सभी कुल मिलाकर 2 68 कवि ओ को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह दिनांक :21 अगस्त 2020 को 25 झूम वाले कवि ओ को डॉ घनश्याम भारती प्रोफेसर मध्य प्रदेश के कर कमलों से सम्मानित किया गया, दिनांक 28 अगस्त 2020 को 151 कवि ओ को सम्मानित प्रधान संपादक बौद्धिक भारत के श्री भरत जोशी के द्वारा सम्मानित किया गया और दिनांक 29 अगस्त 2020 को 93 कवि ओ को प्रोफेसर शकुंतला मुखरजी उदय पुर राजस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम में संचालन डॉ भावना साव लिया राजकोट द्वारा किया गया था, इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना आदरणीय अतिथि श्री शाकुंतला मुखर जी द्वारा किया गया था, इस कार्यक्रम में आभार प्रकट श्री एडवोकेट कांति भाई पटेल द्वारा किया गया था अंत में डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधीनगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वंदे मातरम राष्ट्र गीत प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम पूर्ण घोषित किया गया था
डॉ गुलाब चंद पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधीनगर