2
0
Read Time41 Second
आओ हम सब मिलकर
इस आजादी को नमन करें
आओ हम इस मिट्टी का तिलक करें
यह धरती है वीर-जवानों और बलिदानों की
आओ हम सब मिल कदम बढ़ाएं
भारत को आगे बढ़ाएं!
कलाम की इंसानियत को अपनाएं
जात-पात, ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, भेद-भाव
और बदले की भावना से ऊपर उठें
अगर कोई धर्म अपनाना है
तो इंसानियत का धर्म अपनाएं।
क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता
आखिर में इंसान ही इंसान के काम आता है।
- बरुण कुमार सिंह
Post Views:
312